1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

365 दिन में 8 लाख विस्थापित

१८ जून २०१२

दुनिया भर में जारी संकट ने एक बड़ी आबादी को घर-बार छोड़कर भागने के लिए मजबूर कर दिया है.खासकर उत्तरी अफ्रीका के देशों और अफगानिस्तान में ये संकट तो और भी ज्यादा है.

https://p.dw.com/p/15H2S
तस्वीर: picture alliance/dpa

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक दुनिया भर में पिछले एक साल में 8 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. अब ये शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं या फिर निर्वासित के तौर पर जीवन व्यतीत कर रहे हैं.पिछले 11 साल में ये पहली बार है जब इतनी बड़ी आबादी घर बार छोड़ने पर मजबूर हुई है. संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के कमिश्नर एंटोनियो गुटेरेस का कहना है, '' पिछले साल संघर्ष की वजह से अफ्रीका, मध्य एशिया और दूसरे क्षेत्रों से 8 लाख लोग विस्थापन के लिए मजबूर हुए हैं. 2000 के बाद विस्थापितों की ये सबसे बड़ी आबादी है. ये जानना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब इंसानों को संरक्षण की जरूरत होती है तब कुछ देश अपनी सीमाएं उनके लिए बंद कर लेते हैं.'' संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट में पश्चिमी देशों से ये भी कहा गया है कि वो शरणार्थियों के मामले में लचीला रुख अपनाएं.

(FILE) A file picture dated 18 November 2001 shows a group of Afghan refugees fleeing the town of Khanabad, Kunduz province, which was at the centre of the battle between Northern Alliance and Taliban forces in northern Afganistan. The tenth anniversary of the invasion of Afghanistan is marked on 07 October 2011. On 07 October 2001 the United States of America launched Operation Enduring Freedom in Afghanistan in response to the terrorist attacks on the United States of 09 September 2001. The stated goal was to dismantle the Al Qaeda terrorist organization and end its use of Afghanistan as a base. The military campaign also aimed to remove the ruling Taliban regime from power and create a viable democratic state. EPA/SERGEI CHIRIKOV (zu dpa-Themenpaket vom 29.09: Zehnter Jahrestag des Beginns des Afghanistan-Kriegs am 7.10.) +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture-alliance/dpa

रिपोर्ट के मुताबिक विस्थापन की ये समस्या बेहद गंभीर है. हाल ही में जो लोग अपने अपने देश से विस्थापित हुए हैं उनके आंकड़े देखने से पता चलता है कि वो लंबे वक्त तक लौट नहीं पाएंगे.हालंकि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कुल मिलाकर विस्थापितों की संख्या में गिरावट आई है. देश में ही विस्थापित होने वालों की संयुक्त संख्या इस साल 2010 के मुकाबले कम है. 2011 में ये संख्या 4 करोड़ 25 लाख थी जो कि 2010 में 4 करोड़ 37 लाख थी. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा विस्थापन अफगानिस्तान में हुआ है. इसके बाद इराक और सोमालिया का नंबर आता है.

Israel Samuel Akue Flüchtling Sudan Tel Aviv Abschiebung Religion Fanatismus
तस्वीर: Reuters

अफगानिस्तान से 2 करोड़ 70 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं तो ईराक से भागने को मजबूर लोगों की तादाद 1 करोड़ 40 लाख है. इसी तरह सोमालिया से 1 करोड़ 10 लाख और सूडान से 5 लाख लोगों ने पलायन किया है. विस्थापितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र ने विकसित देशों से गरीब मुल्कों को न केवल सहायता राशि देने के की अपील की है बल्कि ये भी कहा है कि वो विस्थापितों शरण भी दें.

वीडी/एएम (एपी डीपीए)