सीबीआई ने 56 सांसद और विधायकों के खिलाफ दर्ज किए केस
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले पांच सालों में देश के 56 सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा को यह जानकारी दी है.
56 "माननीयों" पर केस
भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सवाल के जवाब में लोकसभा को बताया कि 2017 से 2022 के बीच 56 सांसदों और विधायकों के खिलाफ सीबीआई ने मामले दर्ज किए हैं.
कितने मामलों में चार्जशीट दाखिल?
सरकार का कहना है कि 56 में से 22 मामलों में आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं. 2020 में सजा पाने की दर 69.83 फीसदी दर्ज की गई, जो इन पांच सालों में सर्वाधिक है.
आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले दर्ज
सरकार के आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 2017 से 2022 के बीच 10 मामले दर्ज किए गए, जो इस अवधि में सबसे ज्यादा हैं.
अन्य राज्यों का हाल
इसके बाद उत्तर प्रदेश और केरल में छह, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश में पांच, तमिलनाडु में चार, मणिपुर, दिल्ली और बिहार में तीन, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में दो और हरियाणा, छत्तीसगढ़ मेघालय, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में एक-एक मामले दर्ज किए गए.
किन पार्टियों के विधायकों पर केस
सरकार ने कहा कि सीबीआई ने जिन सांसदों या विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं वे कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, भाजपा, समाजवादी पार्टी, एएआईडीएमके, टीडीपी, जन सेना पार्टी और एनसीपी के हैं.