जुड़वां बच्चों की मां बनी 70 साल की महिला
यूगांडा में 70 साल की एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. वह मां बनने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज महिलाओं में शामिल हो गई हैं.
70 साल में मां बनी महिला
यूगांडा की सफीना नामुक्वाया जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं. उन्होंने एक लड़के और एक लड़की को जन्म दिया. उनकी उम्र 70 साल है.
सिजेरियन डिलिवरी
29 नवंबर को राजधानी कंपाला के विमिंज हॉस्पिटल इंटरनेशनल एंड फर्टिलिटी सेंटर में नामुक्वाया की सिजेरियन डिलिवरी हुई.
आईवीएफ से इलाज
नामुक्वाया ने आईवीएफ इलाज कराया था. अस्पताल ने कहा कि वह और बच्चे, तीनों स्वस्थ हैं. तीन साल पहले उन्होंने एक लड़की को जन्म दिया था.
अस्पताल की कामयाबी
इस अस्पताल में बच्चों को जन्म देने वालीं नामुक्यावा सबसे बड़ी उम्र की महिला हैं. यह अस्पताल माता-पिता बनने में जूझ रहे दंपतियों के इलाज में विशेषज्ञता रखता है.
सुधर रही है तकनीक
आईवीएफ तकनीक में लगातार सुधार हो रहा है, जिससे उसकी सफलता की दर बढ़ती जा रही है. 2019 में भारत में 73 साल की एक महिला ने आईवीएफ के जरिए बच्चे को जन्म दिया था.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें