9 को खुलेगा एप्पल का पिटारा
१ सितम्बर २०१४कई दिनों से चर्चा चल रही है कि एप्पल बड़े साइज का आईफोन- आईफोन 6 रिलीज कर सकती है और हो सकता है कि उसी दिन कंप्यूरीकृत घड़ी भी रिलीज हो जाए. लेकिन इतिहास यह भी कहता है कि एप्पल के प्रोडक्ट के बारे में पहले से कयास लगाना मुश्किल ही होता है. कार्यक्रम उसी जगह होगा, जहां एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स अपने प्रोडक्ट लाउंच किया करते थे. उन्होंने 30 साल पहले यहां पहला मैक कंप्यूटर भी रिलीज किया था.
मैक ने कंप्यूटर की दुनिया को बदल कर रख दिया. जॉब्स ने अपनी दूसरी पारी के दौरान 2007 में पहला आईफोन रिलीज किया और उसके बाद से हर साल यहां एप्पल का नया प्रोडक्ट लॉन्च होता है. 2010 में यहीं से आईपैड भी दुनिया के सामने आया. समझा जाता है कि एप्पल जिस करामाती घड़ी पर काम कर रहा है, वह इस बार जनता के सामने आ सकती है.
लेकिन एप्पल ने हर बार की तरह इस बार भी राज नहीं खोला है और गुरुवार को सिर्फ कुछ रिपोर्टरों को संदेश भेजा है कि वे उस जगह पहुंच जाएं. यह ऑडिटोरियम कंपनी के मुख्यालय से कोई तीन मील दूर है. यहां 2300 लोग बैठ सकते हैं.
एप्पल पर नजदीक से नजर रखने वालों का कहना है कि हो सकता है कि आईफोन के स्क्रीन का साइज बढ़ा कर कंपनी सैमसंग को चुनौती देना चाहती है. विश्लेषकों का कहना है कि अगर एप्पल आईफोन 6 लाता है, तो छह महीने में सात करोड़ फोन बिक सकते हैं.
हालांकि कंपनी को सबसे ज्यादा मुनाफा फोन से ही होता है लेकिन इसके सीईओ टिम कुक कह चुके हैं कि वह पहनने वाले उपकरण को बाजार में लाना चाहते हैं. फिर भी उन्होंने यह नहीं बताया है कि आखिर कौन सा प्रोडक्ट 9 सितंबर को सामने आएगा.
एजेए/ओएसजे (एपी)