बीते 10 सालों में भगदड़ के इन भयानक हादसों में सैकड़ों लोगों की जान गई
29 अक्टूबर की रात, दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की तंग गलियों में हैलोवीन पार्टी के दौरान भगदड़ मची. इस हादसे में 145 से ज्यादा लोग मारे गए. पिछले एक दशक में ऐसे ही कई भयानक हादसे सैकड़ों जिंदगियां ले चुके हैं.
मक्का: 2,300 लोगों की मौत
24 सितंबर, 2015 को, सालाना हज के दौरान मक्का के मीना में भगदड़ मची थी. ये हादसा 'शैतान' की दीवार पर पत्थर मारने की रस्म के दौरान हुआ था. इसमें करीब 2,300 लोगों की मौत हुई थी.
इंडोनेशिया: 133 लोगों की मौत
1 अक्टूबर, 2022 को पूर्वी जावा के मलंग में एक फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मच गई. इसमें चालीसबच्चों समेत 133 लोगों की मौत हो गई थी. हादसा तब हुआ जब फैंस की अनियंत्रित भीड़ को पुलिस ने आंसू गैस से काबू में करने की कोशिश की. दहशत के बीच संकरे रास्ते से निकलने की कोशिश में कई कुचले गए और कई लोगों की दम घुटने से मौत हुई.
भारत: 115 लोगों की मौत
13 अक्टूबर, 2013 को, मध्य प्रदेश के दतिया जिले में नवरात्रि के दौरान एक मंदिर के पास भगदड़ मच गई. इसमें कम से कम 115 लोग मारे गए. दुर्घटना के समय सिंध नदी पर बने एक पुल पर करीब 20,000 लोग सवार थे. पुल के ढहने की अफवाह उड़ी. भगदड़ में ज्यादातर रौंदे गए या पानी में बह गए. हादसे में 110 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
केरल: 102 लोगों की मौत
14 जनवरी 2011 की रात केरल के सबरीमाला मंदिर से लौटते समय 102 श्रद्धालुओं की कुचलकर मौत हो गई थी. एक जीप में सवार तीर्थयात्रियों का एक समूह संकरे जंगल के रास्ते से गुजर रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में जा घुसा था, जिससे मची भगदड़ में सैंकड़ो लोगों की जान चली गई थी.
आइवरी कोस्ट: 63 लोगों की मौत
1 जनवरी, 2013 को, आबिदजान के पठारी जिले में नए साल की आतिशबाजी देखने जुटी भीड़ लौटते समय भगदड़ का शिकार हो गई. हादसे में कम से कम 63 लोग, ज्यादातर युवा मारे गए थे.
ईरान: 56 लोगों की मौत
7 जनवरी, 2020 को ईरान के केरमन में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की अंतिम यात्रा के दौरान मची भगदड़ में 56 जानें गईं. 3 जनवरी को बगदाद हवाई अड्डे के बाहर अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए. उनकी अंतिम यात्रा में काफी भीड़ उमड़ी थी.
इथियोपिया: कम से कम 52 मौतें
2 अक्टूबर 2016 को, बरसात के मौसम के आखिर में मनाये जाने वाले पारंपरिक ओरोमो इरिचा उत्सव के दौरान बिशोफ्टु में भीड़ और पुलिस के बीच झड़प भगदड़ का कारण बनी. अधिकारियों के मुताबिक, इसमें 52 लोगों की मौत हुई थी वहीं विपक्ष का कहना था कि आंकड़ा कम से कम 100 था.
इस्राएलः 45 लोगों की मौत
30 अप्रैल, 2021 को, लैग बाओमर से माउंट मेरोन तक यहूदियों की तीर्थयात्रा के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई थी. ये तस्वीर रेस्क्यू के दौरान रोते कर्मियों की है. देश में कोविड -19 महामारी की शुरुआत के बाद से ये सबसे बड़ी सभा थी जो अब काले अक्षरों में दर्ज हो चुका है.
तंजानिया: 45 लोगों की मौत
21 मार्च, 2021 को तंजानिया की आर्थिक राजधानी दार एस सलाम के एक स्टेडियम में भगदड़ मचने से 45 लोगों की मौत हो गई थी. ये हादसा दिवंगत राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली की श्रद्धांजलि सभा के दौरान हुआ था.