कैसा है गूगल का पिक्सल-7
गूगल ने अपना नया फोन पिक्सल-7 और कुछ नए प्रॉडक्ट बाजार में उतार दिए हैं. न्यूयॉर्क में एक आयोजन में यह नया ‘ज्यादा मानवीय’ स्मार्टफोन दिखाया गया. देखिए...
गूगल का नया फोन
गूगल का नया पिक्सल-7 फोन बाजार में आ गया है. इसके दो साइज हैं – 6.3 इंच और 6.7 इंच. फोन को 17 देशों में बेचा जाएगा.
दो मॉडल
6.3 इंच के मॉडल की कीमत 599 अमेरिकी डॉलर (करीब 50 हजार रुपये) होगी जबकि 6.7 इंच का पिक्सल प्रो 899 अमेरिकी डॉलर (लगभग 75 हजार रुपये) में मिलेगा.
पहली स्मार्ट वॉच
गूगल ने अपनी पहली स्मार्ट वॉच भी पेश की है. फिलहाल इस बाजार पर एप्पल वॉच का कब्जा है लेकिन गूगल की स्मार्ट वॉच एप्पल से महंगी होगी.
कठिन है डगर
कई विश्लेषक मानते हैं कि इस वॉच की कामयाबी आसान नहीं होगी क्योंकि अब सस्ते मॉडल उपलब्ध हैं और एप्पल वॉच की बिक्री भी घट रही है.
गूगल की बढ़त
गूगल के पिक्सल फोन अब तक ज्यादा कामयाब नहीं रहे हैं लेकिन हाल के महीनों में उनकी बिक्री बढ़ी है. इस साल की पहली छमाही में उसने 30 लाख फोन बेचे हैं जो पिछले साल के मुकाबले 131 फीसदी ज्यादा है.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें