दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बने गौतम अडाणी
भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग ने खबर दी है कि उनकी संपत्ति 137.4 अरब डॉलर हो गई है. भारतीय रुपयों यह 109 खरब 46 अरब 65 करोड़ 58 लाख हो गई है.
सबसे धनी टॉप 3 में पहले एशियाई हैं गौतम अडाणी
गौतम अडाणी दुनिया के तीन सबसे धनी व्यक्तियों में जगह पाने वाले पहले एशियाई व्यक्ति हैं. उनसे ऊपर अब बस इलॉन मस्क और जेफ बेजोस हैं.
एक साल में दोगुनी हुई संपत्ति
ब्लूमबर्ग ने कहा है कि पिछले एक साल में ही उनकी संपत्ति दोगुनी हो गई और उन्होंने सबसे धनी लोगों की सूची में 20 स्थानों की छलांग लगाई है. अडाणी एंटरप्राइजेज, जिसमें गौतम अडाणी की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है, उसके शेयर का दाम मार्च 2020 से अब तक 2,400 प्रतिशत बढ़ चुका है.
कोयले से मीडिया तक
60 वर्षीय अडाणी की कंपनी भारत की तीसरा सबसे बड़ा उद्योग समूह है जो कोयला खदानों से लेकर एयरपोर्ट और खाने के तेल से लेकर मीडिया तक में सक्रिय है.
किसी से भी पांच गुना ज्यादा वृद्धि
सिर्फ इस साल अडाणी की संपत्ति में 60.9 अरब डॉलर जुड़े हैं जो किसी भी अन्य व्यक्ति से पांच गुना ज्यादा है. फरवरी में उन्होंने एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया था.
पढ़ाई बीच में छोड़ने वाला गौतम
अहमदाबाद में एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे गौतम अडाणी ने कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़कर हीरा उद्योग में काम शुरू किया था. 1988 में उन्होंने अपना निर्यात का कारोबार शुरू किया. 1995 उन्होंने गुजरात के मुंदड़ा में बंदरगाह बनाने का ठेका हासिल किया, जो भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह बन गया.