कोर्ट ने दी जंगली सूअर को पालतू बनाने की इजाजत
पिछले साल फ्रांस में एक किसान को एक जंगली सूअर का बच्चा मिला. वह उसे पालना चाहती थी लेकिन सरकार आड़े आ गई. अब अदालत ने किसान के हक में फैसला सुनाया है.
रिलेटे की कहानी
फ्रांस में घोड़े पालने वाली किसान एलोदी कैप्पे को अपने घोड़े के फार्म के पास कूड़े के डब्बे के पास अप्रैल 2023 में एक छोटा जंगली सूअर का बच्चा मिला. उसने उसका नाम रिलेटे रखा.
खुश थी रिलेटे
रिलेटे बड़ी होकर एक मोटी-ताजी सूअर बन गई. वह फार्म के घोड़ों और कुत्तों के साथ खुशी-खुशी रहती है.
जाना नहीं चाहती थी रिलेटे
कैप्पे ने उसे जंगल में छोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसलिए उसने रिलेटे की नसबंदी और टीकाकरण करवाया और उसके लिए एक बाड़ा बनाया.
प्रशासन का इनकार
कैप्पे ने रिलेटे को रखने की इजाजत के लिए कई बार आवेदन किया, लेकिन प्रशासन ने हर बार इनकार कर दिया. उन्होंने रिलेत्ते को जब्त करने और मारने की धमकी दी. कैप्पे पर भारी जुर्माना और जेल जाने का खतरा मंडरा रहा था.
रिलेटे के लिए आंदोलन
इस मामले ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. मीडिया में खबरें आईं, एक याचिका चलाई गई, स्थानीय प्रदर्शन हुए, और यहां तक कि राजनेता ब्रिजिट बारडोट ने भी रिलेटे को बचाने के लिए अपील की.
अदालत का साथ
अब स्थानीय अदालत ने प्रशासन को आदेश दिया है कि कैप्पे के आवेदन पर फिर से विचार किया जाए. साथ ही कैप्पे को मुआवजे के तौर पर 1,500 यूरो (करीब 1.3 लाख रुपये) देने का आदेश भी दिया.
दोस्ती बनी रहे
कैप्पे ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई और कहा कि वह यह पैसा चैरिटी को दान करेंगी. रिलेत्ते को इस सबकी परवाह नहीं थी. वह खुशी-खुशी फार्म में खेल रही थी. कैप्पे ने कहा, "रिलेटे यहीं की है, उसे हमारे साथ ही रहना चाहिए." वीके/एनआर (रॉयटर्स)