अल्जीरिया के जंगलों में लगी भीषण आग से 25 लोगों की मौत
२५ जुलाई २०२३भीषण गर्मी में तेज हवाओं के चलते अल्जीरिया के जंगलों में लगी आग से 10 सैनिकों समेत 25 लोगों की मौत हो गई है. गर्म तेज हवाओं ने ग्रीस और भूमध्य सागर के आसपास अन्य जगहों पर भयानक आग भड़का दी है. मरने वाले सैनिक आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. अल्जीरिया के भूमध्यसागरीय तटीय क्षेत्र के तीन प्रांतों में सबसे भीषण आग लगी है. आग पर काबू पाने के अभियान में जमीन पर लगभग 7,500 दमकल विभाग के कर्मचारियों और 350 ट्रकों के साथ-साथ हवाई सहायता भी शामिल थी. राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने ने सोमवार को मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. गृह मंत्रालय ने कहा कि छह प्रांतों में आग बुझाने के लिए ऑपरेशन चल रहे हैं.
उपेक्षित है अल्जीरिया की ये अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर
आग 16 क्षेत्रों के जंगलों और कृषि क्षेत्रों में फैल गयी
सोमवार को जारी सरकारी बयान के मुताबिक, लगभग 1,500 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. जंगल की आग में 24 आम लोग और सेना के 25 जवान घायल हो गए हैं. अभी पूरे नुकसान का जायजा नहीं लगाया जा सकता है. मरने वालों की संख्या भी बढ़ने की आशंका है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि जंगल की आग तेज हवाओं के कारण 16 क्षेत्रों के जंगलों और कृषि क्षेत्रों में फैल गयी. घातक आग ने अल्जीरिया और बौइरा के पूर्व में कबाइली क्षेत्र बेजिया और जिजेल के कुछ हिस्सों को तबाह कर दिया.
स्थानीय मीडिया द्वारा साझा की गई तस्वीरों में खेतों, जंगलों और जले हुए वाहन दिखाई दे रहे थे. नागरिक सुरक्षा बलों के अनुसार, उत्तरपूर्वी प्रांत टिजी ओजौ में रविवार देर रात 15 जगहों पर आग बुझाई गईं. मंत्रालय ने बताया, नागरिकों से आग से प्रभावित क्षेत्रों से बचने और टोल-फ्री फोन नंबरों पर नई आग की सूचना देने को कहा गया है. एक बयान में कहा गया, बेजिया के अभियोजन कार्यालय ने आग के कारणों और संभावित अपराधियों की पहचान करने के लिए प्रारंभिक जांच का आदेश दिया है.
सीमा पार आवाजाही को अस्थायी रूप से बंद
अल्जीरिया गर्मियों में जंगल की आग से अछूता नहीं है. पिछले अगस्त में ट्यूनीशिया के साथ अल्जीरिया की उत्तरी सीमा के पास जंगल की आग लगने से कम से कम 37 लोग मारे गए थे. गर्मियों में अल्जीरिया के जंगलों और खेतों में आग अकर भड़कती रहती है. इस साल लू के कारण आग और बढ़ गई है. पड़ोसी देश ट्यूनीशिया में सोमवार को तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. पिछले हफ्ते अल्जीरिया की सीमा के पास ट्यूनीशियाई के जंगल में सोमवार को फिर से आग लग गई.
ग्रीस के जंगलों में लगी आग के चलते फंसे हजारों सैलानी
राष्ट्रीय गार्ड के अनुसार, मेलौला गांव से समुद्र और जमीन के रास्ते कम से कम 300 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. समाचार एजेंसी एएफपी के पत्रकारों ने ट्यूनिस से लगभग 150 किलोमीटर (90 मील) पश्चिम में नेफ्ज़ा शहर के पास व्यापक क्षति देखी. ट्यूनीशियाई अधिकारियों के अनुसार, पिछले सप्ताह की आग के दौरान, सीमा पार आवाजाही को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था. इस दौरान 470 हेक्टेयर (1,100 एकड़) जंगल जल गया था.
पीवाई/एनआर (एएफपी)