लापरवाही की तो मेहनत बेकार हो सकती है: मैर्केल
९ अप्रैल २०२०ईस्टर के त्योहार की पूर्व संध्या पर गुरुवार को जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान जर्मन चांसलर ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जर्मनी सही राह पर है. इंफेक्शनों के दोगुने होने की रफ्तार धीमी पड़ी है. लेकिन उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ईस्टर के त्योहार के बावजूद पाबंदियों का सम्मान करना होगा. उन्होंने कहा, "हम अब भी एक महामारी के दौर में जी रहे हैं. अभी ये बात करने का समय नहीं है कि पाबंदियां कौन सी तारीख को खत्म की जाएंगी.”
मैर्केल ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को आपस में उचित दूरी बनाए रखनी होगी. उन्होंने कहा, "पिछले कुछ हफ्तों में हमने कोरोना वायरस के फैलाव को लेकर काफी कुछ सीखा है. अगर हम सब उन सावधानियों पर कायम रहे तो आशा बढ़ेगी और हम फिर से पुराने ढर्रे में लौटे तो मेहनत बेकार हो जाएगी.”
जर्मनी में 22 मार्च से ही कई तरह की पाबंदियां लागू हैं. फिलहाल देश आवश्कीय सेवाओं के अलावा सारे संस्थान और काम धंधे बंद हैं. पहले कहा जा रहा था कि पाबंदियां 19 अप्रैल से धीरे धीरे कम होने लगेंगी. लेकिन गुरुवार को मैर्केल ने साफ किया कि प्रांतों के मुख्यमंत्रियों और विशेषज्ञों के साथ बातचीत के बाद ही आगे का कोई कदम उठाया जाएगा.
जर्मनी में कोरोना वायरस के अब तक 1,13,296 मामले सामने आ चुके हैं. 2,300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना जताते हुए मैर्केल ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हमें समाज के रूप में साथ खड़े रहना है. जर्मन चांसलर ने देश के मेडिकल सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के फैलने की दर अगर इसी तरह धीमी पड़ती गई तो हेल्थ केयर सिस्टम दबाव में नहीं आएगा. जर्मनी में अब तक 46,000 से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
कोरोना वायरस के चलते यूरोपीय संघ के देश बहुत भयावह आर्थिक संकट में फंस गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि रिकॉर्ड बेरोजगारी 2008 के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़ी आर्थिक मंदी ला सकती है. यूरो जोन के लिए एक साझा रिकवरी फंड बनाने को लेकर ईयू देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक भी हो रही है. मैर्केल ने उम्मीद जताई कि बैठक में कोई हल निकलेगा. इटली की नाराजगी से जुड़े सवाल के जवाब में जर्मन चांसलर ने कहा, "हम सब एक दूसरे के साथ खड़े हैं. जर्मनी अपनी जिम्मेदारी के लिए तैयार है. मैं अपनी बात दोहराऊंगी कि बेहतर यूरोप का मतलब बेहतर जर्मनी है.”
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore