क्या है खास आईफोन 13 में
एप्पल का दावा है कि आईफोन-13 की सीरीज अब तक के आईफोन में सबसे तेज होगी. इस सीरीज के तहत चार फोन लॉन्च किए गए हैं. जानते हैं इनकी खासियत...
चार स्मार्टफोन
एप्पल ने आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स लॉन्च किए हैं. नए आईफोन चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं.
बेहतर बैटरी
एप्पल ने नई सीरीज में बैटरी पर खास ध्यान दिया है. बड़ी बैटरी के साथ फोन ज्यादा देर साथ निभा पाएगा. आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 प्रो पर पिछले मॉडल की तुलना में डेढ़ घंटे का अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा जबकि आईफोन 13 और आईफोन 13 प्रो मैक्स में ढाई घंटे का अधिक बैकअप मिलेगा.
कितनी कीमत
आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होंगे. आईफोन 13 मिनी 128 जीबी की कीमत भारत में 69,900 रुपये, 256 जीबी की कीमत 79,900 और 512 जीबी की कीमत 99,900 है. आईफोन 13 की कीमत 79,900, 89,900 और 1,09.900 रखी गई है.
एप्पल वॉच
एप्पल वॉच सीरीज 7 में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 18 घंटे की बैटरी बैकअप का दावा है. एप्पल वॉच सीरीज 6 के मुकाबले 7 में कई बदलाव किए गए हैं. डिस्प्ले एरिया को बढ़ाया गया है. एप्पल का दावा है कि वॉच सीरीज 7 एक बार चार्ज पर 18 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकती है. इसके अलावा नई एप्पल वॉच के साथ 33 प्रतिशत फास्ट चार्जिंग भी मिलती है.
एप्पल आईपैड
एप्पल ने अपने दो आईपैड्स भी पेश किए हैं. नए आईपैड में 10.2-इंच का डिस्प्ले होगा. एप्पल ने आईपैड मिनी भी पेश किया है. नए आईपैड में ए13 बायोनिक चिप लगा है, कंपनी का कहना है कि इससे आईपैड पिछले मॉडल की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा तेज है. आईपैड मिनी को नया डिजाइन दिया गया है.