एप्पल ने दिल्ली में खोला भारत में अपना दूसरा स्टोर
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है. यहां एप्पल की शुरुआत अगस्त 2008 में ही हो गई थी लेकिन देश में अपने पहले स्टोर खोलने में कंपनी को 15 साल लग गए.
दिल्ली में एप्पल
एप्पल ने नई दिल्ली के साकेत में एक मॉल में भारत में अपना दूसरा स्टोर खोला है. कंपनी की भारत में शुरुआत 2008 में ही हो गई थी. अगस्त 2008 में आईफोन थ्रीजी अगस्त 2008 में भारत में उपलब्ध हो गया था.
मॉल में स्टोर
दिल्ली में स्टोर के खुलने का गवाह बनने के लिए और कंपनी के सीईओ टिम कुक से मिलने के लिए मॉल में भारी भीड़ उमड़ी थी. दो दिन पहले मुंबई में भी कुछ ऐसा ही नजारा था. एप्पल ने जनवरी 2016 में भारत में अपने स्टोर खोलने के लिए आवेदन किया था.
टिम कुक का स्वागत
टिम कुक विशेष रूप से इन दोनों स्टोरों को खोलने के लिए भारत आए थे. एप्पल के प्रशंसकों ने उनका किसी फिल्मी सितारे जैसा स्वागत किया. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले. वो मोदी से पहली बार मई 2016 में भारत में एप्पल के विस्तार की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए मिले थे.
एप्पल के दीवाने
एप्पल के महंगे फोन भारत में सिर्फ तीन प्रतिशत स्मार्टफोन उपभोक्ता इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जो करते हैं वो कंपनी से बहुत प्यार करते हैं. जून 2016 में भारत ने विदेशी खुदरा कंपनियों के लिए निवेश के नियमों को थोड़ा आसान बनाया और एप्पल और आइकिया जैसी कंपनियों के यहां दुकानें खोलने का रास्ता साफ किया.
भारत में उत्पादन
मई 2017 में एप्पल के आईफोन बनाने वाली कंपनी विस्ट्रॉन ने बेंगलुरू में आईफोन की असेंबली का काम शुरू किया. आज कई आईफोन भारत में असेंबल किए जा रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब भारत से निर्यात होने वाले स्मार्टफोनों में से आधे आईफोन होते हैं.
भारत में विस्तार
भारत में एप्पल का पहला ऑनलाइन स्टोर तो सितंबर 2020 में ही खुल गया था. कंपनी ने कहा है कि वो भारत में और ज्यादा आईफोन बनाना चाहेगी. अब विस्ट्रॉन के अलावा फॉक्सकौन और पेगाट्रॉन कंपनियां भी भारत में आईफोन असेंबल कर रही हैं.
बड़ा लक्ष्य
इस समय एप्पल के करीब पांच से सात प्रतिशत आईफोन भारत में असेंबल किए जाते हैं. कंपनी ने इसे 25 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. (रॉयटर्स)