वायरस से लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मचारी अहम
५ मई २०२०भारत में सरकार लोगों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील कर रही है. इस ऐप का मकसद इस बात की जानकारी देना है कि आप जाने अनजाने में किसी कोरोना वायरस संक्रमित शख्स के संपर्क में आए या नहीं. केंद्र सरकार ने सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है. हालांकि इस मुद्दे पर देश में बहस छिड़ी हुई है. लोग इसे निजता के हनन भी से जोड़ देखकर रहे हैं वहीं विपक्ष इसे सर्विलांस का एक तरीका करार दे रहा है. वहीं दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि जमीन पर काम करने के पुराने तरीके की जगह कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग ऐप और अन्य तकनीक नहीं ले सकती हैं. कई देशों ने कोरोना वायरस की रोकथाम को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया था, जहां 4 मई से पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी गई है.
डब्ल्यूएचओ के इमर्जेंसी हेड माइक रायन के मुताबिक, "हम इस बात पर जोर देना चाहेंगे कि आईटी टूल्स सार्वजनिक स्वास्थ्य कर्मचारियों की जगह नहीं ले सकते हैं, जिनकी जरूरत ट्रेस, जांच, आइसोलेट और क्वारंटीन करने में पड़ती है." कई देशों में लॉकडाउन को लेकर पाबंदियों में ढील दी जा रही है ताकि देश की अर्थव्यवसथा को गति दी जा सके और ऐसे में कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग ऐप बड़ी भूमिका निभाता है. कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग ऐप की मदद से नए मामलों की पहचान हो सकती है और क्लस्टर बनने से रोका जा सकता है.
दूसरी ओर डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एधानोम घेब्रेयसस ने दुनिया से एकजुट होकर कोरोना वायरस को हराने का आग्राह किया है. उन्होंने कहा, "यह वायरस हमारे साथ लंबे समय तक रहने वाला है और हमें साथ आकर ऐसे उपाय विकसित और साझा करने चाहिए जिससे इसे हराया जा सके." उन्होंने आगे कहा, "हम राष्ट्रीय एकता और वैश्विक एकजुटता के जरिए जीत हासिल करेंगे." उन्होंने कोरोना वायरस महामारी को लेकर वैश्विक नेताओं द्वारा 8 अरब डॉलर मदद की घोषणा की सराहना की है. 4 मई को यूरोपीय नेताओं ने कोरोना वायरस की वैक्सीन और इलाज के लिए एक ऑनलाइन फंडरेजिंग अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के जरिए करीब 8 अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस अभियान की शुरुआत यूरोपीय आयोग ने 1 अरब यूरो देने की घोषणा के साथ की.
डब्ल्यूएचओ इस सप्ताह संशोधित रणनीतिक तैयारी और प्रतिक्रिया योजना लॉन्च करेगा. इसके जरिए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर इस वायरस से लड़ने में फंड की जरूरत के बारे में भी बताएगा.
एए/सीके (रॉयटर्स)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore