बालों को झड़ने से रोकने वाला हेल्मेट
2009 में पाउला एस्ट्राडा को ब्रेस्ट कैंसर हुआ तो उन्होंने प्रण लिया कि इस बीमारी को तो हराएंगी ही, कीमोथेरेपी के कारण बालों को नुकसान भी नहीं होने देंगी. उस प्रण का परिणाम है कि उन्होंने एक हेल्मेट बनाया है.
बर्फ के हेल्मेट से बदली हजारों कैंसर मरीजों की जिंदगी
अर्जेंटीना के ब्यून एयर्स में रहने वालीं पाउला एस्ट्राडा ने एक हेल्मेट बनाया है जो 60,000 से ज्यादा कैंसर मरीजों की मदद कर चुका है.
खोपड़ी को ठंडी रखता है
पेशे से ग्राफिक डिजाइनर एस्ट्राडा ने आइस पैक्स से यह अस्थायी हेल्मेट बनाया था जो खोपड़ी को ठंडी रखता है और बालों को गिरने से रोकता है.
डॉक्टर भी सहमत
एस्ट्राडा के मुताबिक यह हेल्मेट कीमोथेरेपी की दवाओं को बालों के उत्तकों तक पहुंचने से रोकता है और वे झड़ते नहीं हैं. एस्ट्राडा के कैंसर का इलाज करने वाले डॉ. गोंजालो रेकोंडो भी इस हेल्मेट के फायदों से प्रभावित हुए.
पूरे अमेरिका में मशहूर
एक दशक बाद एस्ट्राडा के हेल्मेट के अलग-अलग रूप तैयार हो चुके हैं जिनका फायदा अर्जेंटीना के अलावा चिली, मेक्सिको, स्पेन और अमेरिका में हजारों महिलाओं को हो चुका है.
बड़े अस्पतालों में भी प्रयोग
2017 में इस हेल्मेट को फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की मंजूरी मिल गई थी जिसके बाद अर्जेंटीना के कई बड़े अस्पतालों ने इसका प्रयोग शुरू कर दिया.
-20 डिग्री सेल्सियस
इस हेल्मेट को पहले कीमो सेशन के बाद से ही प्रयोग करना होता है. इसका तापमान -20 डिग्री सेल्सियस होता है और हर आधे घंटे में इसे बदला जाता है.