क्या है टाइटेनियम और कहां मिलता है ये
एप्पल ने जो नए आईफोन निकालें हैं उनमें टाइटेनियम का शेल है, जिसकी वजह से फोन पहले से कहीं ज्यादा हल्का और मजबूत हो गया है. टाइटेनियम के बारे में कुछ जरूरी जानकारी.
बढ़ता इस्तेमाल
आज मोबाइल फोनों के उत्पादन में टाइटेनियम का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. चीन के टाइटेनियम उत्पादकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि एप्पल के नए मॉडलों के बाजार में आने के बाद टाइटेनियम की मांग काफी बढ़ सकती है.
कहां होता है उत्पादन
टाइटेनियम मिनरल से टाइटेनियम स्पंज बनाया जाता है जिसे औद्योगिक जरूरतों के लिए धातु में बदला जा सकता है. चीन दुनिया में टाइटेनियम स्पंज का सबसे बड़ा उत्पादक है. दुनिया के कुल उत्पादन का 58 प्रतिशत चीन से ही आता है. उसके बाद नंबर है जापान (करीब 19 प्रतिशत) और फिर रूस (लगभग 10 प्रतिशत) का.
कौन करता है आयात
2022 में अमेरिका टाइटेनियम स्पंज का सबसे बड़ा आयातक था. उसने दुनिया भर के टाइटेनियम स्पंज का 36 प्रतिशत (करीब 83,000 टन) आयात किया. दूसरे नंबर पर था चीन (करीब 13,000 टन) और उसके बाद स्थान था दक्षिण कोरिया का.
सबसे बड़े निर्यातक
2022 में जापान टाइटेनियम स्पंज का सबसे बड़ा निर्यातक था. उसने करीब 35,000 टन स्पंज दूसरे देशों को भेजा. उसके बाद नंबर था कजाकिस्तान (करीब 16,000 टन) और फिर सऊदी अरब का.
किस काम आता है
टाइटेनियम का इस्तेमाल एयरोस्पेस उद्योग में होता है, जहां इससे लैंडिंग गियर, ब्लेड और टरबाइन डिस्क बनाए जाते हैं. मरीन उद्योग में टाइटेनियम शीट से जहाज और पनडुब्बियां बनाई जाती है. ऑटो क्षेत्र में इसका इस्तेमाल इंटरनल कम्बशन इंजन के पुर्जे बनाने में किया जाता है.
टाइटेनियम के फायदे
टाइटेनियम केमिकल प्रोसेसिंग की प्रक्रिया के दौरान दरारें पड़ने से सुरक्षा प्रदान करता है. वेपिंग में टाइटेनियम वायर का इस्तेमाल सुरक्षा बढ़ाने और तापमान के नियंत्रण के लिए किया जाता है. खेलों में इसका इस्तेमाल गोल्फ क्लबों के हेड बनाने के लिए भी किया जाता है.
दांतों में टाइटेनियम
टाइटेनियम का इस्तेमाल जॉइंट रिप्लेसमेंट और डेंटल इम्प्लांट के लिए भी किया जाता है. इसका घनत्व इंसानों की हड्डियों के जैसा ही होता है.
कहां से मिला नाम
टाइटेनियम का नाम ग्रीक माइथोलॉजी के टाइटंस से आया है. यह धातु धरती के द्रव्यमान का 0.6 प्रतिशत है. यह एक सख्त, मजबूत, हल्की धातु है जिसमें जंग से बचे रहनी की असाधारण क्षमता होती है. यह स्टील जितना मजबूत होता लेकिन उससे 45 प्रतिशत ज्यादा हल्का होता है. (रॉयटर्स)