पुतले पर केक, पेंटिंग पर सूप: जलवायु एक्टिविज्म के अनूठे तरीके
जैसे जैसे कॉप27 सम्मलेन नजदीक आता जा रहा है, जलवायु ऐक्टिविस्टों के अनूठे प्रदर्शन बढ़ते जा रहे हैं. कहीं मशहूर पेंटिंग पर सूप फेंका गया तो कहीं राजा के पुतले पर केक.
डायनासॉर का कंकाल
30 अक्टूबर को बर्लिन के नेचुरल हिस्टरी म्यूजियम में दो ऐक्टिविस्टों ने अपने आप को डायनासॉर के एक पुतले के नीचे लगे डंडों से चिपका कर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अगर तुरंत असरदार कदम नहीं उठाए गए तो इंसान भी डायनासॉरों की तरह लुप्त हो जाएंगे.
योहानेस वर्मियर की पेंटिंग
27 अक्टूबर को एक ऐक्टिविस्ट ने द निदरलैंड्स के द हेग के मॉरित्शुइस म्यूजियम में रखी योहानेस वर्मियर की पेंटिंग "गर्ल विथ अ पर्ल ईयररिंग" पर गोंद लगाकर अपने सिर को ही पेंटिंग से चिपका लिया था. पेंटिंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
ब्रिटेन के राजा चार्ल्स का पुतला
24 अक्टूबर को दो ऐक्टिविस्टों ने लंदन के मैडम टुसॉड्स म्यूजियम में ब्रिटेन के राजा चार्ल्स के मोम के पुतले पर केक मल दिया. उनका कहना था कि जलवायु को बचाने के लिए तेल और गैस की नई परियोजनाओं को शुरु न करना केक खाने जितना सरल फैसला है.
मोने की पेंटिंग
23 अक्टूबर को दो अन्य ऐक्टिविस्टों ने जर्मनी के पॉट्सडैम में एक म्यूजियम में रखी क्लॉद मोने की पेंटिंग 'हेस्टैक्स' पर उबले आलुओं का घोल फेंका और फिर दीवार से खुद को चिपका दिया. ये भी जीवाश्म ईंधनों के खिलाफ प्रदर्शन का एक तरीका था. पेंटिंग को नुकसान नहीं पहुंचा.
वान गो की पेंटिंग
14 अक्टूबर को दो ऐक्टिविस्टों ने लंदन की नेशनल गैलरी में मशहूर चित्रकार वान गो की पेंटिंग 'सनफ्लावर्स' पर सूप फेंका और फिर खुद को दीवार से चिपका दिया. दोनों ऐक्टिविस्ट जीवाश्म ईंधनों के इस्तेमाल के बंद न होने का विरोध कर रहे थे. शीशे के कवर में रखे होने की वजह से पेंटिंग को नुकसान नहीं पहुंचा.
पाब्लो पिकासो की पेंटिंग
नौ अक्टूबर को दो एक्टिविस्टों ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की नेशनल गैलरी में पाब्लो पिकासो की पेंटिंग "मैसेकर इन कोरिया" से अपने हाथों को चिपका लिया था.
राफाएल की पेंटिंग
इससे पहले 24 अगस्त को दो ऐक्टिविस्टों ने जर्मनी के ड्रेसडेन में इतालवी चित्रकार राफाएल की मशहूर पेंटिंग 'सिस्टिन मैडोना' के फ्रेम से खुद को चिपका लिया था.
निकोलस पॉसिन की पेंटिंग
23 अगस्त को जर्मनी के फ्रैंकफुर्ट के स्टॉडेल म्यूजियम में निकोलस पॉसिन की पेंटिंग "थंडरस्टॉर्म लैंडस्केप" के फ्रेम से चिपका लिया था.
रोम का प्राचीन पुतला
18 अगस्त को वैटिकन सिटी में दो ऐक्टिविस्टों ने यूनानी और रोमन पौराणिक कथाओं के पात्र लाओकून की प्राचीन मूर्ती के स्टैंड से खुद को चिपका लिया था.