स्पैनिश कैनरी द्वीप समूह के पास 300 आप्रवासी लापता
१० जुलाई २०२३एक नाव पर लगभग 65 लोग सवार थे और दूसरी पर 50 से 60 के बीच. यह दोनों नावें 15 दिन पहले, जब से सेनेगल से निकली हैं, लापता हैं. वॉकिंग बॉर्डर्स की हेलेना मालेनो ने रॉयटर्स को बताया कि यह नावें स्पेन जाने की कोशिश कर रहीं थी. तीसरी नाव सेनेगल से 27 जून को लगभग 200 लोगों के साथ निकली. मालेनो के हिसाब से जब से यह प्रवासी नावों पर सवार होकर निकले हैं, तब से ही इनके परिवारों को इनकी कोई खबर नहीं है. तीनों नावें सेनेगल के दक्षिण में काफाउंटिन से रवाना हुईं. यह टेनेरिफ, जो एक कैनरी द्वीप समूह है, से लगभग 1,700 किलोमीटर की दूरी पर है. मालेनो ने कहा, "परिवार बहुत चिंतित हैं. नावों पर लगभग 300 लोग सेनेगल के एक ही क्षेत्र के हैं. वे सेनेगल में अस्थिरता के कारण वहां से निकलकर कैनरी जा रहे थे.”
स्पेन में मिली हजारों साल पुरानी कब्र में आइवरी मैन नहीं आईवरी लेडी है
पश्चिमी अफ्रीका के तट पर कैनरी द्वीप समूह, स्पेन पहुंचने की कोशिश करने वाला लोगों के लिए यूरोपीय संघ में दाखिल होने का अहम ठिकाना बन चुके हैं. इनमें . गर्मी का सीजन आप्रवासियों के लिए यूरोप तक आने का सबसे व्यस्त समय है. संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय आप्रवासन संगठन के आंकड़ों के हिसाब से 2022 में कैनरी द्वीप तक पहुंचने की कोशिश में 599 लोगों की जान गई. इसमें 22 बच्चे भी शामिल थे.
एचवी/ओएसजे (रॉयटर्स)