चीन: जासूसी के आरोप में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार की पेशी
३१ मार्च २०२२बीजिंग में जासूसी के आरोप में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार चेंग लेई का मुकदमा गुरुवार को बंद दरवाजों के पीछे शुरू हो गया है, जिसमें राजनयिकों को भारी सुरक्षा वाली सुनवाई में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है. चीन में ऑस्ट्रेलियाई राजदूत ग्राहम फ्लेचर को अदालत में प्रवेश करने से रोक दिया गया.
फ्लेचर ने बीजिंग कोर्ट के बाहर पत्रकारों से कहा, "हमें सुनवाई में शामिल होने से वंचित कर दिया गया है." उन्होंने कहा, "यह बहुत ही चिंताजनक, असंतोषजनक और बहुत खेदजनक है. गुप्त रूप से आयोजित की जाने वाली प्रक्रिया की वैधता पर हमें कोई भरोसा नहीं हो सकता है."
चीन के सरकारी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क सीजीटीएन की पूर्व एंकर रह चुकीं चेंग को करीब 19 महीनों से देश के गोपनीय दस्तावेज विदेश भेजने के आरोप में हिरासत में रखा गया है. चीन ने उन अपराधों के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है जिन पर चेंग द्वारा करने का संदेह है.
चीन पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का 'वी चैट' अकाउंट छीनने का आरोप
चेंग के परिवार ने कहा कि उन्हें मुकदमे के बारे में सूचित कर दिया गया है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के राजनयिकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है. कैनबरा में विदेश मंत्रालय द्वारा भेजे गए एक पारिवारिक बयान में कहा गया है, "उनके दो बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता उन्हें बहुत याद करते हैं और ईमानदारी से जल्द से जल्द उसके साथ फिर से जुड़ने की उम्मीद करते हैं."
पत्रकार राणा अय्यूब को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया
चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर चेंग को उम्रकैद की सजा हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया में चेंग की भलाई और उनकी हिरासत की शर्तों को लेकर भी चिंताएं हैं.
एए/सीके (एएफपी, एपी, रॉयटर्स)