ऑटोनॉमस कारों की टेस्ट ड्राइव
जर्मन कंपनी फोक्सवागन ने अमेरिका में स्वचालित वाहनों की टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है. बिना ड्राइवर के चलने वालीं 10 गाड़ियों की टेस्ट ड्राइव की जा रही है.
फोक्सवागन की ऑटोनॉमस कार
जर्मन कंपनी फोक्सवागन ने अमेरिका में स्वचालित वाहनों की टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है. बिना ड्राइवर के चलने वालीं 10 गाड़ियों की टेस्ट ड्राइव की जा रही है.
फोक्सवागन आईडी बज
फोक्सवागन आईडी बज (एडी) एक इलेक्ट्रिक माइक्रोबस है जिसमें ऑटो ड्राइव हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर लगे हैं.
दस गाड़ियों का टेस्ट
कुल मिलाकर दस गाड़ियों की टेस्ट ड्राइव की जा रही है जो आने वाले हफ्तों में पूरी होंगी.
2026 में शुरुआत का इरादा
फिलहाल ये टेस्ट जियोफेंस्ड यानी सीमित इलाके में आयोजित हो रही हैं. जर्मन कार कंपनी का लक्ष्य ऑस्टिन शहर में 2026 ये कारें सड़कों पर उतारने का है.
टैक्सी सेवा से शुरुआत
शुरुआत राइड सर्विस से की जाएगी. ये कारें जीरो कार्बन उत्सर्जन वाली हैं और यूरोप में भी इनकी टेस्ट ड्राइव चल रही है.
कई शहरों में जारी है सेवा
अमेरिका के कई शहरों में जनरल मोटर्स और अल्फाबेट की वायमो कंपनी की रोबोटैक्सी चल रही हैं.
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें