किसी की "वाइब" कैसे पहचाननी है, दूसरे की "नेगेटिव एनर्जी" को खुद तक आने से कैसे रोकना है, अपना "ऑरा" कैसे साफ रखना है, अपना करियर कैसे "मैनिफेस्ट" करना है? सोशल मीडिया इस तरह के सवालों के जवाब देने वाले नए नए किस्म के एक्सपर्ट से भरा पड़ा है. खुद को प्रोग्रेसिव, साइंटिफिक और वोक कहने वाली इस जेनरेशन को खुद से अधिक बाबाओं पर विश्वास क्यों है, जानिए बे...शर्म ईशा के इस एपिसोड में.