कौन है मोहाली में हमला करने वाला संगठन एसएफजे?
११ मई २०२२पंजाब पुलिस का कहना है कि मोहाली में सेक्टर 77 में स्थित एक भवन पर रॉकेट लॉन्चर से किए गए हमले की जिम्मेदारी सिख फॉर जस्टिस नामक संगठन ने ली है. पुलिस ने इस मामले में 18-20 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और इस घटना की जांच एक संदिग्ध आतंकवादी हमले के तौर पर की जा रही है.
सोमवार को मोहाली स्थित इस भवन पर आरपीजी हमला हुआ था. इस भवन में पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा का मुख्यालय है. हमले के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. मोहाली के एसएसपी विवेक शील सोनी ने कहा, "हम इस मामले को हल करने के बेहद करीब हैं.”
क्या यह आतंकवादी हमला था?
एसपी विवेक शील सोनी ने बताया कि 6000 से मोबाइल डेटा को खंगाला जा रहा है जो हमले के वक्त इलाके में सक्रिय थे. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने संदेह जताया है कि हमले के लिए एक संभवतया एक मारूति कार का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस के मुताबिक यह घटना चूंकि शाम के वक्त हुई, और कोई भी उस वक्त भवन में नहीं था.
क्या करतारपुर गलियारा खालिस्तानी आंदोलन में जान डालने की साजिश है?
घटना के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक वीके भवरा ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. मीडिया से बातचीत में भवरा ने कहा कि जल्दी ही मामले को सुलझा लिया जाएगा. भवरा ने कहा, "हमारे पास कई जानकारियां हैं और गुत्थी जल्दी सुलझा ली जाएगी. अभी जांच चल रही है और जल्दी ही सूचनाएं साझा की जाएंगी.”
डीजीपी भवरा ने बताया कि रॉकेट के लिए जिस लॉन्चर का प्रयोग किया गया था, उसे बरामद कर लिया गया है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. भवरा ने इस सवाल का सीधा उत्तर नहीं दिया कि पुलिस इस घटना को आतंकवादी हमला मान रही है या नहीं लेकिन मोहाली के पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रवींदर पाल सिंह ने कहा कि यह स्पष्ट है कि "आतंकवादियों ने पंजाब पुलिस के जासूसी सिस्टम के केंद्र पर हमला करने की साजिश की थी.”
इस बीच पुलिस ने कहा है कि खालिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. भारतीय मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजे गए एक ऑडियो संदेश में संगठन के जनरल काउंसल गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस घटना के साथ-साथ धर्मशाला में विधानसभा भवन पर खालिस्तानी झंडा फहराने की घटना की भी जिम्मेदारी ली.
टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार ने लिखा है कि पन्नू ने मुख्यमंत्री को धमकी दी कि 6 जून 2022 को खालिस्तान का जनमत संग्रह दिवस मनाएं या नतीजे भुगतने को तैयार रहें. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पन्नू ने कहा कि हिमाचल को मोहाली में हुए हमले से सबक लेना चाहिए क्योंकि यह शिमला स्थित मुख्यालय भी हो सकता था.
क्या है सिख फॉर जस्टिस?
पिछले कई दिनों से सिख फॉर जस्टिस संगठन ने पंजाब के कई हिस्सों में छिटपुट घटनाओं को अंजाम दिया है. मसलन, पिछले महीने पटियाला में खालिस्तान-विरोधी मार्च के दौरान दो गुटों का झगड़ा हुआ था जब खुद को ‘शिव सेना (बाल ठाकरे)' बताने वाले एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने ‘खालिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए.
हमारे हितों के लिए खतरा है बब्बर खालसा: अमेरिका
सिख फॉर जस्टिस नामक यह संगठन सिखों के लिए अलग खालिस्तान की मांग करता है. इसे 2007 में अमेरिका में स्थापित किया गया था. इसके संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू हैं, जिन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है और फिलहाल अमेरिका में वकालत कर रहे हैं. वह एसएफजे के कानूनी सलाहकार भी हैं
एसएफजे ने ‘रेफरेंडम 2020' नाम से एक अभियान चलाया है, जिसका मकसद "पंजाब को भारत से आजाद कराना” बताया जाता है. संगठन ने 2018 में पाकिस्तान के लाहौर में भी एक दफ्तर खोला था ताकि पाकिस्तान में रहने वाले सिखों को रेफरेंडम के बारे में जागरूक किया जा सके और वे वोट डाल सकें. भारत सरकार ने 2019 में इस संगठन पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्रतिबंध लगा दिया था. जुलाई 2020 में सरकार ने इस संगठन से जुड़े 40 से ज्यादा वेबपेज और यूट्यूब चैनल आदि भी प्रतिबंधित कर दिए थे.
रिपोर्टः विवेक कुमार