ये हैं दुनिया के सबसे अच्छे विश्वविद्यालय
उच्च शिक्षा प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने वाले संस्थान क्यूएस वर्ल्ड ने दुनिया के 1,000 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की है.
सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार दुनिया के सबसे अच्छे 20 विश्वविद्यालयों में छह अमेरिका के हैं. मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को पहला नंबर मिला है.
अमेरिका के 10 विश्वविद्यालय
टॉप 20 यूनिवर्सिटी की सूची देखी जाए तो सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय अमेरिका में हैं. एमआईटी के अलावा हार्वर्ड (4), स्टैन्फर्ड (5), कैलिफॉर्निया (10), शिकागो (11), कॉरनेल (12), पेन्सिल्वेनिया (13), कैलिफॉर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (15), येल (15) और प्रिंसटन (17) यूनिवर्सिटी को इस सूची में जगह मिली है.
दूसरे नंबर पर युनाइटेड किंग्डम
यूके की केंब्रिज यूनिवर्सिटी को दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी माना गया है. इसके अलावा- ऑक्सफर्ड (3), इंपीरियल कॉलेज लंदन (6) और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (9) समेत कुल चार यूनिवर्सिटी टॉप 20 में शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया की तीन यूनिवर्सिटी
यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया के तीन विश्वविद्यालयों को टॉप 20 में जगह मिली है. मेलबर्न (14), यूएनएसडब्ल्यू (19) और सिडनी यूनिवर्सटी (19) इस सूची में शामिल हैं.
चीन की एक यूनिवर्सिटी
चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी को दुनिया का 17वां सबसे अच्छा विश्वविद्यालय आंका गया है. सिंगापुर (8) और ईटीएच स्विट्जरलैंड (7) की भी एक-एक यूनिवर्सिटी ने इस सूची में जगह पायी है.
भारत 172वें नंबर पर
1,000 विश्वविद्यालयों की सूची में भारत का नाम सबसे पहले 172वें नंबर पर आता है, जो उसे आईआईटी बॉम्बे ने दिलाया है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (185) और आईआईटी दिल्ली (193) भी टॉप 200 में शामिल हैं.