आपका शहर कितना स्वच्छ?
भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के नतीजों के मुताबिक देश में इंदौर सबसे साफ-सुथरा शहर है. इससे पहले चार और बार स्वच्छ सर्वेक्षण हो चुके हैं. एक नजर भारत के 10 सबसे स्वच्छ शहरों पर.
देश के 10 सबसे साफ शहर
इंदौर लगातार चौथी बार देश के सबसे साफ शहर के तौर पर उभर कर आया है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में भी इंदौर ने बाजी मार ली है.
देश के 10 सबसे साफ शहर
गुजरात का सूरत शहर इस सर्वेक्षण में दूसरे स्थान पर है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप पुरी के मुताबिक स्वच्छ भारत अभियान हमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभों को बनाए रखने में आगे भी मदद करता रहेगा.
देश के 10 सबसे साफ शहर
इस सर्वेक्षण में महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरा सबसे साफ शहर पाया गया है. सर्वेक्षण में 1.87 करोड़ लोगों की राय ली गई.
देश के 10 सबसे साफ शहर
चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश का विजयवाड़ा है. सर्वेक्षण अलग-अलग आबादी के आधार पर किया जाता है और 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में विजयवाड़ा चौथे स्थान पर है.
देश के 10 सबसे साफ शहर
अहमदाबाद ने पांचवां स्थान हासिल किया है. इस सर्वेक्षण में 4242 शहरों को शामिल किया गया था.
देश के 10 सबसे साफ शहर
गुजरात का राजकोट शहर सबसे साफ शहरों की सूची में छठे स्थान पर है. सर्वे की खास बात यह है कि ये एक तय समयसीमा के भीतर ही होता है. इस बार 28 दिन में सर्वे पूरा हुआ.
देश के 10 सबसे साफ शहर
भोपाल देश का सातवां सबसे साफ सुथरा शहर है. भोपाल पिछले सर्वे में 19वें स्थान पर था. इस बार भोपाल को सेल्फ सस्टेनेबल राजधानी विशेष श्रेणी का भी अवॉर्ड दिया गया है.
देश के 10 सबसे साफ शहर
स्वच्छता के मामले में चंडीगढ़ ने टॉप 10 शहरों में जगह बना ली है. साफ-सफाई के अलावा कचरा प्रबंधन और अन्य शहरी जरूरतों के आधार पर रैंकिंग दी जाती है.
देश के 10 सबसे साफ शहर
इस बार 10 सबसे साफ शहरों में आंध्र प्रदेश के दो शहर शामिल हैं. विशाखापट्टनम को इस साल नौवां स्थान मिला है. हर साल नगर निगम सर्वेक्षण में स्थान हासिल करने के लिए लाखों रुपये विज्ञापनों पर भी खर्च करता है.
देश के 10 सबसे साफ शहर
वडोदरा स्वच्छ शहरों की सूची में 10वें पायदान पर है. दरअसल स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरुआत शहरों के बीच सबसे स्वच्छ शहर बनने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने के लिए हुई थी.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore