इमरान खान की गिरफ्तारी से सुलग रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में 9 मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पूरे देश में हिंसा भड़क उठी.
पाकिस्तान में हालात बेकाबू
पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे. इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों की उग्र प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
शहर दर शहर विरोध
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही देश में बवाल जारी है. इमरान खान के समर्थकों के निशाने पर सेना और सरकारी कार्यालय हैं. 9 मई को खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने लाहौर में सेना के बड़े कमांडर के बंगले को आग के हवाले कर दिया. गिरफ्तारी के बाद लाहौर, इस्लामाबाद, क्वेटा और पेशावर जैसे शहरों में स्थिति ज्यादा खराब हुई.
पुलिस हिरासत में हजारों
पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक करीब दो हजार गुस्साए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. 10 मई की रात को भी देशभर में पुलिस की रेड जारी रही. पुलिस और पीटीआई समर्थकों के बीच झड़पें भी हुईं. इमरान के समर्थकों ने पुलिस स्टेशनों पर भी निशाना साधा.
सेना की तैनाती
गुस्साए लोगों को शांत करने के लिए राजधानी इस्लामाबाद, पंजाब और उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वाह में सेना की तैनाती करनी पड़ी.
शहबाज शरीफ की चेतावनी
हिंसा के बाद देश के नाम अपने संबोधन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने 75 साल के इतिहास में ऐसे हालात नहीं देखे थे. शरीफ ने हमलों को "अक्षम्य" कहा और चेतावनी दी कि हिंसा में शामिल लोगों को ऐसी सजा दी जाएगी जो मिसाल बने.
"एंबुलेंस भी जला डाली"
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने बयान में कहा कि पीटीआई कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस में सवार लोगों को उतार कर उसमें आग लगा दी.
इमरान के करीबियों पर कसता शिकंजा
इमरान खान के करीबी और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को 11 मई को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इससे पहले फवाद चौधरी और असद उमर को गिरफ्तार किया गया था.
प्रधानमंत्री के आवास पर हमला
इमरान खान के समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक पीटीआई के 500 से अधिक उपद्रवी बुधवार तड़के प्रधानमंत्री के मॉडल टाउन, लाहौर स्थित आवास पर पहुंचे और वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी.
यूएन महासचिव की अपील
संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने पाकिस्तान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर कहा है कि सभी पक्षों को हिंसा से परहेज करना चाहिए.
बवाल पर नाराज है पाक सेना
पाकिस्तानी सेना ने खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा पर सख्त नाराजगी जताई है. कड़े शब्दों वाले बयान में पाकिस्तानी सेना ने कहा कि 9 मई को काले अध्याय के तौर पर याद किया जाएगा. सेना का कहना है कि उसके प्रतिष्ठानों पर हमले सुनियोजित तरीके से किए गए.
इमरान खान पर क्या है आरोप
इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. यह गिरफ्तारी अल-कादिर ट्रस्ट मामले में एनएबी (राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो) ने की. खान पर अल कादिर ट्रस्ट के लिए बहरिया टाउन से दान लेने के आरोप हैं. पाकिस्तान में एनएबी भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच करती है.