भारत: बड़े नेता जो चुनाव हार गए
4 जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजे कई बड़े नेताओं के लिए बहुत बुरे रहे. देखिए, वे नेता जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से चुनाव हार गईं. यहीं से राहुल गांधी को हराने वालीं ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने हराया.
अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल में पश्चिमी बेहरामपुर सीट से उम्मीदवार थे जो पार्टी का गढ़ माना जाता है. छह बार के सांसद चौधरी को टीएमसी उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने 85 हजार से ज्यादा मतों से हराया.
प्रज्वल रेवन्ना
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना परिवार का गढ़ मानी जाने वाली कर्नाटक की हासन सीट से चुनाव हारे. उन्हें कांग्रेस के श्रेयस पटेल ने करीब 40 हजार मतों से मात दी.
कन्हैया कुमार
पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार दिल्ली की उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उन्हें बीजेपी के मनोज तिवारी ने एक लाख 38 हजार से ज्यादा मतों से हराया.
राज बब्बर
कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े पूर्व सांसद राज बब्बर गुड़गांव सीट से चुनाव हारे. उन्हें बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह ने 75 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.
भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाए. उन्हें राजनंदगांव सीट पर बीजेपी के संतोष पांडेय ने 44 हजार से ज्यादा मतों से हराया.
दिग्विजय सिंह
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. उन्हें बीजेपी के रोडमल नागर ने राजगढ़ सीट पर एक लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया.
दिनेश यादव निरहुआ
गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार थे. उन्हें समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव ने लगभग डेढ़ लाख वोटों से हराया.
अन्नामलाई कुप्पुसामी
बीजेपी के तमिलनाडु अध्यक्ष अन्नामलाई कुप्पुसामी को कोयंबटूर सीट पर हार मिली. उन्हें डीएमके के गणपति राजकुमार पी ने एक लाख 18 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.
उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को निर्दलीय उम्मीदवार राशिद इंजीनियर ने बारामुल्ला सीट पर एक लाख से ज्यादा वोटों से हराया.
महबूबा मुफ्ती
पीडीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अनंतनाग-राजौरी सीट पर हार मिली. उन्हें नेशनल कान्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद ने दो लाख से ज्यादा वोटों से हराया.
मेनका गांधी
आठ बार की सांसद मेनका गांधी को समाजवादी पार्टी के रामभाऊ निषाद ने सुल्तानपुर सीट पर 40 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी. 2019 में मेनका गांधी पीलीभीत से चुनाव जीती थीं.