ब्राजील: अमेजन में भीषण सूखा
अमेजन वर्षावन गंभीर सूखे का सामना कर रहे हैं. नदी का स्तर काफी गिर गया है, मछलियां मर रही हैं और इंसान भी इस सूखे से पीड़ित हैं. अल नीनो और जलवायु परिवर्तन इसके लिए जिम्मेदार हैं.
एक संकरी गली की तरह
ऊपर से ली गई ये तस्वीर किसी संकरी गली की तरह दिख रही है. असल में यह मनकापुरु क्षेत्र में अमेजन नदी है. नदी का पानी खतरनाक स्तर तक गिर गया है. नदी का पानी सूखने से वहां के एक लाख निवासियों को परेशानी हो रही है. ब्राजील सरकार उन लोगों की मदद के लिए एक टास्क फोर्स का गठन कर रही है जो भोजन और अन्य आवश्यक चीजों के परिवहन मार्ग के रूप में नदियों पर निर्भर हैं.
स्थिति गंभीर है
इन नदियों का इस्तेमाल मुख्य रूप से स्थानीय निवासियों द्वारा खाद्य उत्पादों समेत परिवहन के विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है. ब्राजील की पर्यावरण मंत्री मरीना सिल्वा ने कहा, ''स्थिति बेहद चिंताजनक'' हो गई है. सरकार नदी के प्रवाह को बनाए रखने की कोशिश कर रही है. अधिकारियों ने नदी की खुदाई के लिए 14 करोड़ यूरो की योजना शुरू की है.
बाहरी दुनिया से कटे
सूखे की इन परिस्थितियों में देश के अमेजन और एकर क्षेत्रों की कई बस्तियां मुख्य भूमि से कट गई हैं. इस संकट से निपटने के लिए वायुसेना वहां के निवासियों तक हवाई मार्ग से भोजन और पानी पहुंचाने के लिए आगे आई है. अधिकारियों को डर है कि इस साल के अंत तक पांच लाख लोग सूखे से प्रभावित होंगे.
मरी हुई मछलियों की झील
पिरान्हा झील के पानी में मरी हुईं मछलियां हर ओर बिखरी पड़ी हैं. स्थानीय मछुआरे पाओलो मोंटेरो को मरी हुई मछलियों के ऊपर से नाव ले जानी पड़ती है. पानी की गहराई कम होने और पानी का तापमान बढ़ने के कारण मछलियां बड़ी संख्या में मर रही हैं.
खतरे में आजीविका
पर्यावरण में हो रहे इस बदलाव के कारण ना सिर्फ नदियां सूख रहीं हैं बल्कि उनमें मछलियां भी मर रही हैं. इन मछलियों को पकड़ कर गुजर बसर करने वालों के सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है. मरी हुई मछलियों के इस ढेर से पीने का पानी भी प्रदूषित हो रहा है.
सूखा, तापमान और आग
सिर्फ सूखा और बढ़ता तापमान ही नहीं बल्कि आग भी यहां के लोगों के जीवन के लिए अभिशाप बनती जा रही है. भीषण गर्मी में जंगल की आग कभी-कभी घरों तक फैल जाती है.
भयानक भविष्य
पर्यावरण मंत्री सिल्वा ने रॉयटर्स को बताया, "हम दो घटनाओं के संयोग का अनुभव कर रहे हैं: एक प्राकृतिक अल नीनो और एक मानव निर्मित ग्लोबल वार्मिंग." उन्होंने कहा इस कारण अमेजन में अभूतपूर्व सूखा पड़ा है, जैसा कि ब्राजील में शायद भविष्य में और भी देखने को मिलेगा. जलवायु परिवर्तन के कारण सूखा बार-बार पड़ता है और लंबे समय तक बना रहता है.