अंदर से कैसे हैं अरबों रुपये के लग्जरी विमान
अमेरिका के लास वेगस में बिजनस जेट विमानों का मेला हुआ जहां अरबों रुपये के छोटे विमान दिखाए गए हैं. देखिए, कैसे हैं ये विमान...
आलीशान विमान
आरामदायक, आधुनिक सुविधाओं से लैस और तकनीक से समृद्ध. ये छोटे विमान किसी आलीशान घर सरीखे हैं.
सेफ भी, स्मार्ट भी
नए बिजनस विमान सिर्फ आरामदायक नहीं स्मार्ट भी हैं. इनके अंदर जासूसी उपकरण तक लगे हैं.
हर सुविधा
विमान घर जैसा आरामदायक है. बेडरूम अलग है तो लिविंग रूम अलग. छोटा सा हवा में उड़ता घर हो जैसे.
लग्जरी जासूसी विमान भी
छोटे विमानों की मांग बढ़ रही है और अब सैन्य विमान बनाने वाली कंपनियां भी छोटे जासूसी विमान बना रही हैं जो कॉरपोरेट जेट जैसे होते हैं.
दर्जनों सौदे हुए
लास वेगस में दर्जनों विमान सौदे हो चुके हैं. ब्राजील की कंपनी एम्रबेअर ने कहा है कि उसने 100 विमान बेचने का सौदा 120 करोड़ में किया है.
बड़ा बाजार
विशेषज्ञ कहते हैं कि बिजनस जेट का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और यह तीन अरब अमेरिकी डॉलर का हो चुका है.
रिकॉर्ड टूटने का इंतजार
2008 में सबसे ज्यादा 1300 प्राइवेट विमान बिके थे. उसके बाद बाजार इतना बड़ा कभी नहीं हुआ लेकिन कंपनियों को उम्मीद है कि नया रिकॉर्ड जरूर बनेगा. कुछ विशेषज्ञों को उम्मीद है कि 2021 में 700 प्राइवेट जेट बिक जाएंगे, जो एक बड़ा संकेत होगा. हालांकि बहुत से लोग सशंकित भी हैं.
ज्यादा उड़ेंगे विमान
अमेरिकी कंपनी हनीवेल इंटरनेशनल को उम्मीद है कि 2021 में पिछले साल के मुकाबले लग्जरी विमान डेढ़ गुना ज्यादा उड़ेंगे.