अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों की आग रिहायशी इलाकों तक पहुंची
अमेरिका के लॉस एंजेलेस और कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग ने करीब 30,000 लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. हॉलीवुड के कई रिहायशी इलाके भी आग की चपेट में आए हैं.
बड़े इलाके को नष्ट कर चुकी है आग
यह आग अब तक लगभग 3,000 एकड़ जमीन पर फैले जंगल को नष्ट कर चुकी है. आग से ना केवल संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, बल्कि पर्यावरण को भी क्षति पहुंची है.
आग की चपेट में हॉलीवुड भी
अग्निशमन विभाग लगातार आग को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहा है. आग सैंटा मोनिका, वेनिस बीच और मलिबु तक पहुंच गई है जहां हॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी रहते हैं.
प्रभावित क्षेत्रों में तैनात बचाव दल
प्रभावित क्षेत्रों में तैनात बचाव दल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. स्थानीय स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों, और अन्य सुरक्षित ठिकानों को इमरजेंसी शेल्टर के रूप में तैयार किया गया है.
तूफानी हवाएं हैं बढ़ती आग का कारण
तूफानी हवाओं ने आग बुझाने के प्रयासों को जटिल बना दिया है. हवाओं की गति और दिशा में परिवर्तन के कारण आग की दिशा भी लगातार बदल रही है, जिससे राहत और बचाव अभियान में खासा मुश्किल आ रही है.
बिजली सेवाओं पर ग्रहण
आग के चलते बिजली सुविधाओं पर भी मुसीबत आन पड़ी है. तारों में आग लगने के डर से कंपनियों ने लगभग 5 लाख लोगों के घरों की बिजली काट दी है.
कई दिनों तक धधक सकती है आग
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि तूफान कई दिनों तक चल सकता है. पहाड़ी इलाकों में 160 किमी/घंटा तक की रफ्तार से हवा चल सकती है. यहां महीनों से यहां पर्याप्त बारिश नहीं हुई है.
कारों को छोड़कर भाग रहे लोग
कैलिफोर्निया परिवहन विभाग के अनुसार, पेसिफिक कोस्ट हाईवे टोपांगा कैन्यन बुलेवार्ड के पास पूरी तरह से बंद हो गया. आग की लपटें इतनी तेजी से फैल रही थीं कि कुछ लोगों को अपनी गाड़ियां छोड़कर पैदल ही भागना पड़ा.
हॉलीवुड की कई फिल्मों की रिलीज रद्द
अमेजन और एमजीएम स्टूडियो के अनुसार, क्रिस्टोफर एबॉट की "वुल्फ मैन" और जेनिफर लोपेज की नई फिल्म "अनस्टॉपेबल" का प्रीमियर भी आग के कारण रद्द कर दिया गया.
जो बाइडेन ने रद्द किया दौरा
राष्ट्रपति जो बाइडेन को रिवरसाइड काउंटी की अंतर्देशीय यात्रा रद्द करनी पड़ी है. बाइडेन ने एक बयान में कहा, "मेरी टीम और मैं, राज्य और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और सभी को वित्तीय मदद दी जाएगी.