आग से बचाने वाली बकरियां
चिली के दक्षिणी शहर सांता हुआना के आसपास लोगों ने बकरियों को जंगल की आग रोकने के काम पर लगा रखा है. फरवरी में भी इन बकरियों ने लोगों की जानें बचाई थीं.
आग से बचा रही हैं बकरियां
चिली में जंगल की आग से बचाने का काम बकरियों को सौंपा गया है. इस साल फरवरी में भी ये बकरियां अपना कमाल दिखा चुकी हैं.
फरवरी में दिखा कमाल
बीती फरवरी में इन बकरियों ने बोस्क डे शाके जंगल को आग लगन से बचाया था. हालांकि अन्य इलाकों में 4,40,000 हेक्टेयर जंगल जल गए थे और दर्जनों लोगों की जान गई थी.
क्या है तकनीक
आग रोकने के लिए बकरियों का इस्तेमाल पुर्तगाल और स्पेन में भी होता है. ये बकरियां सूखी झाड़ियों का सफाया कर देती हैं और आग को फैलने से रोकती हैं.
बकरियों की मींगन
बकरियों की मींगन भी इस काम में मदद करती हैं. वे मिट्टी को पोषित करती हैं और उसका कटाव रोकती हैं.
2017 की आग के बाद
बकरियों के इस्तेमाल की यह परियोजना 2017 में लगी भयानक आग के बाद शुरू हुई और अब बड़े पैमाने पर उनका इस्तेमाल हो रहा है.
बुएना काबरा प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट में काम करने वाली बकरियों की संख्या 16 से बढ़कर अब 150 हो चुकी है. प्रोजेक्ट चलाने वालीं रोसियो क्रूसेस को उम्मीद है कि और भी जगह यह योजना चलाई जाएगी.