अमेरिका को पछाड़ चीन बना दुनिया का सबसे अमीर देश
अमेरिका को पछाड़ते हुए चीन दुनिया का सबसे अमीर देश बन गया है. मैकंजी एंड कंपनी ने दुनिया की कुल आय के 60 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करने वाले 10 देशों की बैलेंस शीट से यह रिपोर्ट तैयार की है.
वैश्विक धन तीन गुना
पिछले दो दशकों में वैश्विक धन तीन गुना हो गया है, जिसमें चीन सबसे आगे है. चीन ने अमेरिका को पछाड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर देश का स्थान हासिल कर लिया है.
चीन की कितनी दौलत
चीन की दौलत पिछले दो दशकों में तेजी से बढ़ी है. साल 2000 में चीन की कुल दौलत 520.59 लाख करोड़ रुपये थी, जो 2020 में बढ़कर 8,924 लाख करोड़ रुपये हो गई.
पिछड़ गया अमेरिका
मैनेजमेंट कंसल्टेंट मैकंजी एंड कंपनी की रिसर्च के मुताबिक अमेरिका की संपत्ति दो दशक में दोगुना बढ़कर 90 खरब डॉलर पर पहुंच गई. चीन और अमेरिका दोनों ही दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं.
कुछ अमीरों के पास दौलत
मैकंजी एंड कंपनी की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में सबसे ज्यादा धन वाले चीन और दूसरे नंबर पर मौजूद अमेरिका में भी दौलत का बड़ा हिस्सा कुछ ही अमीर परिवारों के पास है. इनकी हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है.
कमाई वाले देश
दुनिया की 60 फीसदी से अधिक कमाई इन्हीं देशों से आती है. इनमें चीन, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, मेक्सिको और स्वीडन शामिल हैं.
रिएल एस्टेट में संपत्ति
मैकंजी की गणना के अनुसार वैश्विक कुल संपत्ति का 68 प्रतिशत अचल संपत्ति के रूप में है. बाकी की संपत्ति बुनियादी ढांचे, मशीनरी और उपकरण जैसी चीजों में हैं.
दुष्प्रभाव भी
रिपोर्ट के मुताबिक अचल संपत्ति मूल्यों में वृद्धि के कारण आम लोगों के घर खरीदने का सपना पूरा होना मुश्किल हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक ब्याज कम होने से संपत्ति के दाम बढ़े हैं.