भारत-अमेरिका सैन्याभ्यास पर चीन ने जताई आपत्ति
२६ अगस्त २०२२अमेरिका के साथ भारत के होने वाले सैन्याभ्यास को लेकर चीन ने आपत्ति दर्ज कराई है. चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह सीमा मुद्दे में किसी भी तीसरे पक्ष के "दखल देने" का कड़ा विरोध करता है और उम्मीद करता है कि भारत वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास सैन्याभ्यास नहीं करने के द्विपक्षीय समझौतों का पालन करेगा. चीन पर खुद ही पूर्वी लद्दाख में सीमा उल्लंघन का आरोप लगता रहा है.
चीन की आपत्ति
चीन के मिलिट्री ऑफ नेशनल डिफेंस (एमएनडी) के प्रवक्ता कर्नल तान केफेई ने आने वाले दिनों अमेरिका और भारत के बीच सैन्याभ्यास आयोजित करने पर प्रतिक्रिया दी थी. सैन्याभ्यास का 18वां संस्करण 14 से 31 अक्टूबर के बीच उत्तराखंड के औली में होना है. भारत और अमेरिका के "युद्धाभ्यास" नामक सैन्याभ्यास को लेकर ही चीन ने आपत्ति दर्ज कराई थी.
कर्नल केफेई ने कहा, "भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर हम किसी भी तीसरे पक्ष की दखलंदाजी का विरोध करते हैं."
उन्होंने ने कहा कि चीन ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि संबंधित देशों के सैन्य सहयोग, विशेष रूप से अभ्यास और प्रशिक्षण गतिविधियों पर किसी तीसरे पक्ष को लक्षित नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने में मदद करना चाहिए.
लद्दाख में जंगल लगाया तो क्या पेड़ पानी चुरा लेंगे
कर्नल केफेई का कहना है कि चीन-भारत सीमा मुद्दा दोनों देशों के बीच का मामला है. उन्होंने कहा, "दोनों पक्षों ने सभी स्तरों पर प्रभावी संचार बनाए रखा है और द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से स्थिति को ठीक से संभालने पर सहमत हुए हैं."
भारत ने क्या कहा
भारत ने चीन की आपत्ति को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह समझ में नहीं आ रहा है कि तीसरे पक्ष से क्या "मतलब" है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत-अमेरिका सैन्याभ्यास एलएसी की स्थिति से "पूरी तरह से अलग" हैं.
उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वे चीन को "लक्षित" कर रहे हैं या पिछले समझौतों का उल्लंघन कर रहे हैं. पीएलए के बयान के बारे में बागची ने कहा कि भारत ने हमेशा माना है कि दोनों पक्षों को पिछले समझौतों पर टिके रहना चाहिए. उन्होंने कहा, "जाहिर है, ऐसा नहीं हुआ है."
पहली बार चीन के बगल में युद्धाभ्यास करेंगे जर्मन लड़ाकू विमान, भारत समेत 16 देश शामिल
उन्होंने एलएसी में चीनी गतिविधियां, 1993 और 1996 के प्रोटोकॉल के बावजूद पीएलए के यथास्थिति को बदलने के प्रयासों के बारे में भारत के विरोध का जिक्र भी किया.