1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन ने की कश्मीर में "एकतरफा कदमों" की निंदा

चारु कार्तिकेय
७ फ़रवरी २०२२

बीजिंग में इमरान खान से मिलने के बाद शी जिनपिंग ने भारत और पाकिस्तान को कश्मीर मसले का हल शांतिपूर्ण ढंग से निकालने के लिए कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर पर कोई भी "एकतरफा कदम" नहीं उठाए जाने चाहिए.

https://p.dw.com/p/46cGo
Pakistan Premierminister Imran Khan besucht China Xi Jinping
तस्वीर: Sheng Jiapeng/dpa/picture alliance

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी चार दिवसीय चीन यात्रा के आखिरी दिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले. खान बीजिंग में हो रहे शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए चीन गए थे. माना जा रहा है कि उन्होंने बीजिंग में अपने देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था और दूसरे कई मुद्दों पर चीन के नेताओं से चर्चा की.

जिनपिंग के साथ बैठक में दोनों नेताओं ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) की धीमी प्रगति समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. पाकिस्तान में चीनी परियोजनाओं पर काम कर रहे चीन के कर्मियों पर हुए हमलों पर भी बातचीत हुई. इसके साथ साथ दोनों नेताओं ने कश्मीर मुद्दे पर भी बातचीत की.

(पढ़ें: अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत की नियुक्ति में देर पर विवाद)

चीनी-पाकिस्तानी साझेदारी

बैठक के बाद दोनों देशों की तरफ से जारी किए गए एक साझा बयान में कहा गया, "पाकिस्तानी पक्ष ने चीनी पक्ष को जम्मू और कश्मीर के ताजा हालात के बारे में जानकारी दी. चीनी पक्ष ने एक बार फिर कहा कि कश्मीर मुद्दा इतिहास में उपजा हुआ विवाद है और इसे संयुक्त राष्ट्र के चार्टर, सुरक्षा परिषद के इससे संबंधित प्रस्ताव और द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर हल किया जाना चाहिए."

बयान में यह भी कहा गया, "चीन स्थिति को और पेचीदा करने वाले किसी भी एकतरफा कदम का विरोध करता है." पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक खान ने बीजिंग में यह भी कहा कि 'भारत में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और भारतीय कश्मीर में हो रहे अत्याचार पूरे प्रांत में शांति और स्थिरता के लिए खतरा हैं.'

(पढ़ें: कर्ज पाने की उम्मीद में इमरान खान की चीन यात्रा)

भारत का विरोध

इससे पहले भी पाकिस्तान और चीन ने कश्मीर पर साझा बयान दिए हैं और भारत ने उन बयानों पर आपत्ति जताई है. जुलाई 2021 में इसी तरह के एक चीनी-पाकिस्तानी साझा बयान के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान में सीपीईसी के जिक्र पर आपत्ति व्यक्त की थी.

उस इलाके को पाकिस्तान द्वारा गैर कानूनी तरीके से अधिकृत किया हुआ क्षेत्र बताते हुए बागची ने कहा था, "पहले की ही तरह, भारत जम्मू और कश्मीर के किसी भी तरह के उल्लेख को पूरी तरह से नकारता है." उन्होंने यह भी कहा था कि भारत ने लगातार चीन और पाकिस्तान दोनों को यह कहा है कि 'तथाकथित सीपीईसी' भारत का इलाका है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी