छोटी हो सकती हैं भूखी तितलियां
एथेंस के बाहर एक चिड़ियाघर में तितलियां सुरक्षित वातावरण में रह रही हैं, जहां उन्हें जलवायु परिवर्तन से बचाया गया है. इन तितलियों के सामने भूख से मरने का संकट खड़ा हो गया है.
संकट में तितलियां
ग्रीस में लगभग 237 प्रजातियों की तितलियां पाई जाती हैं, लेकिन तापमान बढ़ने से उनके जीवन में मुश्किलें बढ़ रही हैं. भोजन की कमी हो रही है और फूल कम समय के लिए खिल रहे हैं.
बदल सकता है आकार
विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण तितलियां अब पहले से छोटी हो सकती हैं. यह समस्या केवल ग्रीस तक सीमित नहीं है. मेक्सिको और ब्रिटेन में भी तितलियों की कई प्रजातियों की संख्या घट रही है.
तापमान का असर
जलवायु परिवर्तन से तितलियों के प्रजनन, विकास और भोजन खोजने जैसी गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं, क्योंकि यह सब तापमान पर निर्भर करता है.
वैज्ञानिकों की कोशिश
कृषि विशेषज्ञ कोन्स्टांटिनोस अनाग्नोस्टेलिस एक रिसर्च प्रोजेक्ट "मेयोसिस" का हिस्सा हैं, जो ग्रीस की यूनिवर्सिटी ऑफ इओनिना द्वारा चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य तितलियों के आकार में हो रहे बदलावों को समझना है.
100 साल लंबा प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट में पिछले 100 सालों में 50,000 से अधिक तितलियों के वजन की जांच की जा रही है. वैज्ञानिक जानने की कोशिश कर रहे हैं कि तितलियों के वजन और आकार में क्या बदलाव आ रहे हैं.
गर्मी की मार
बढ़ता तापमान तितलियों को ठंडी जगहों पर उड़ने के लिए मजबूर कर रहा है, लेकिन वहां भोजन की कमी होती है.
जंगल की आग का असर
ग्रीस में बढ़ती आग भी तितलियों की संख्या पर असर डाल रही है. घास के मैदान जलने से भोजन की कमी हो रही है और लार्वा के मरने का खतरा बढ़ रहा है.
कहां जाएंगी तितलियां
यदि लार्वा नहीं बचते हैं तो तितलियां प्रजनन नहीं कर पाएंगी, जिससे वे दूसरी जगहों पर जाने के लिए मजबूर हो जाएंगी. वीके/एए (रॉयटर्स)