पर्यावरण बचाने में भारत टॉप देशों में
क्लाइमेट चेंज परफॉरमेंस इंडेक्स ने जलवायु परिवर्तन रोकने में कोशिशों के आधार देशों की सूची जारी की है जो दिखाती है कि कौन सा देश कितने ज्यादा प्रयास कर रहा है. इस सूची में भारत को अच्छी रैंकिंग मिली है.
टॉप पर कोई नहीं
59 देशों और यूरोपीय संघ के पर्यावरण संबंधी प्रदर्शन पर निगाह रखने वाली क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स (सीसीपीआई) ने पहले तीन स्थानों को यह कहते हुए खाली रखा है कि इतना अच्छा प्रदर्शन किसी देश का नहीं है.
फिर वही दो देश
सूची में डेनमार्क और स्वीडन अपना पहला और दूसरा स्थान बनाए हुए हैं. वे पहले भी इन्हीं स्थानों पर थे. चिली ने तीन स्थानों की छलांग लगाई है और अब वह छठे नंबर पर आ गया है. मोरक्को भी एक स्थान ऊपर सातवें नंबर पर है.
भारत का सुधार
पिछले साल के मुकाबले भारत की रैंकिंग में दो स्थानों का सुधार हुआ है और अब वह आठवें नंबर पर है.
एस्तोनिया का कमाल
सूची में सबसे बड़ी छलांग एस्तोनिया ने लगाई है. उसने 23 स्थान ऊपर आ कर नौवां नंबर पाया है. फिलीपींस ने 11 स्थानों की छलांग के साथ 12वां नंबर पाया है.
सबसे नीचे ईरान
63 देशों की इस सूची में सबसे नीचे ईरान है. उसे पिछले साल के मुकाबले एक स्थान का नुकसान हुआ है. उसके ऊपर सऊदी अरब, कजाखस्तान और कोरिया हैं.
चीन का प्रदर्शन खराब
सीसीपीआई के मुताबिक पिछले साल में चीन का प्रदर्शन खराब रहा है और उसकी रैंकिंग 13 स्थान गिरकर 51 पर आ गई है. थाईलैंड और फ्रांस भी 11-11 स्थान नीचे आए हैं.