1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नूंह में मस्जिदों पर फेंके गए पेट्रोल बम

३ अगस्त २०२३

हरियाणा में तीन दिनों बाद भी साम्प्रदायिक हिंसा जारी रही. गुरुग्राम में एक कबाड़ी की दुकान को जला दिया गया और नूंह के ताउड़ू में दो मस्जिदों पर पेट्रोल बम फेंके गए.

https://p.dw.com/p/4UiCL
नूंह, हरियाणा
नूंह में सुनसान पड़ा एक इलाकातस्वीर: Altaf Qadri/AP/picture alliance

31 जुलाई की हिंसा के चार दिन बाद भी हरियाणा प्रशासन और पुलिस की सभी कोशिशों के बावजूद राज्य में अभी तक स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है. हिंसा से डरे हुए राज्य के लोगों में तनाव तो है ही, हिंसा की घटनाएं भी अभी तक बंद नहीं हुई हैं.

बुधवार दो अगस्त की रात नूंह के ताउड़ू में दो मस्जिदों पर पेट्रोल बम फेंके गए. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रात के करीब 11.30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने दोनों मस्जिदों पर पेट्रोल बम फेंके.

नूंह, पलवल, गुरुग्राम में हिंसा

पुलिस के मुताबिक दोनों घटनाओं में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन दोनों मस्जिदों को नुकसान पहुंचा है. बाद में दमकल विभाग की गाड़ियां दोनों स्थानों पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया.

इससे पहले 31 जुलाई की रात गुरुग्राम के सेक्टर 57 में भी एक भीड़ ने एक मस्जिद को जला दिया था और वहां के नायब इमाम की हत्या कर दी थी. नूंह से शुरू हुए हिंसा के इस दौर में अभी तक कुल छह लोगों की जान जा चुकी है. हरियाणा सरकार के मुताबिक अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 90 को हिरासत में लिया गया है.

बुधवार को नूंह के अलावा पलवल और गुरुग्राम से भी हिंसक वारदातों की खबरें आईं. गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राज्यमार्ग पर खेड़की धौला के पास एक कबाड़ी की दुकान में आग लगा दी गई. वहीं पलवल के मीनार गेट बाजार में एक चूड़ियों की दुकान को आग लगा दी गई.

स्टीरियोटाइप्स से कैसे जीतते हैं, यह फातिमा से सीख सकते हैं

प्रशासन लगातार पूरे गुरुग्राम समेत हिंसा से प्रभावित सभी जिलों में सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिशमें लगा हुआ है. बुधवार को गुरुग्राम के सोहना उपमंडल को छोड़ कर सभी जगह शिक्षण संस्थानों को खोलने की हरी झंडी दे दी गई थी, लेकिन कई संस्थान फिर भी बंद रहे.

खतरे की आशंका

गुरुवार तीन अगस्त को कई स्कूल खोल दिए गए लेकिन कई अभिभावकों ने खतरे की आशंका में अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा. शहर में जहां जहां हिंसा हुई थी इलाकों के पास जिन जिन निजी कंपनियों के दफ्तर हैं उन कंपनियों के कर्मचारी भी घरों से ही काम कर रहे हैं.

प्रवासी मुस्लिमों के पलायन की भी खबरें लगातार आ रही हैं. वेबसाइट न्यूजलॉन्ड्री के पत्रकार अनमोल प्रीतम ने 'एक्स' (ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया जिसमें कुछ लोग उन्हें धमकाते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रीतम ने लिखा कि गुरुग्राम के सेक्टर 70 में जब वो रिपोर्टिंग कर रहे थे तो उन्हें धमकी दी गई, उनका धर्म पूछा गया और कैमरा बंद करा दिया गया. कुल मिला कर हरियाणा में स्थितिअभी तक सामान्य नहीं हुई है.