प्लास्टिक के रंगों में नेताओं की तस्वीरें
पर्यावरण की रक्षा में नेताओं की निष्क्रियता की निंदा के इरादे से एक नौजवान ने अनूठा प्रयोग किया है. इस नौजवान ने प्लास्टिक को गलाकर नेताओं की पेंटिंग बनाई है.
नदी और तालाब प्लास्टिक से ढके
प्लास्टिक उत्पादों का इस्तेमाल इतना बढ़ रहा है कि प्लास्टिक से मुक्त जगह मिलना मुश्किल है. बाकी देशों की तरह कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में भी नदियां प्लास्टिक से ढक गईं हैं.
पैट्रिक का मौन विरोध
कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के पैट्रिक चिकुरू चिरिमोयामी प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करके पर्यावरण की रक्षा करने की मांग कर रहे हैं.
पैट्रिक ने निकाला समाधान
पैट्रिक लेक किवू में जाकर जितना हो सके उतना प्लास्टिक इकट्ठा करते हैं और उसके बाद उसे गला देते हैं.
"प्लास्टिक" के नेता!
तालाबों से इकट्ठा किए प्लास्टिक को चिकुरू गला लेते हैं और अलग-अलग तरह के प्लास्टिक से उन्हें अलग-अलग रंग मिल जाते हैं. जिसके बाद वह उन नेताओं की तस्वीरें बनाते हैं जो पर्यावरण के प्रति काम करने में विफल रहे हैं.
सिर्फ नेता ही क्यों निशाने पर?
अब सवाल उठता है कि चिकुरु के निशाने पर सिर्फ नेता ही क्यों हैं. चिकुरु कहते हैं कि देश में प्रकृति को लेकर कई बैठकें और सम्मेलन हुए लेकिन हमने प्रकृति की रक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किए हैं. 26 साल के चिकरु अपनी पेंटिंग से यही संदेश देना चाहते हैं.