इन राज्यों में हैं कांग्रेस की सरकारें
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बंपर जीत दर्ज की है. इसी के साथ कांग्रेस ने दक्षिण में अपना किला दोबारा स्थापित कर लिया है. जानिए, अब कहां-कहां हैं कांग्रेस की सरकारें.
कर्नाटक
कर्नाटक की जनता ने 2023 के विधानसभा चुनाव में अपना जनादेश दे दिया और उसने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया. बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दक्षिणी राज्य में कांग्रेस एक बार फिर सत्ता पर काबिज हो गई है.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में 2023 में जब विधानसभा चुनाव हुए तो प्रदेश ने हर चुनाव में राज बदलने की परंपरा को कायम रखा. राज्य की जनता ने बीजेपी की सरकार को बाहर का रास्ता दिखा दिया और कांग्रेस को चुन लिया.
राजस्थान
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहां कांग्रेस की सरकार है लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के बीच मतभेद उभरकर आते रहते हैं.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरी पारी के लिए पिछले कई महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन विपक्षी पार्टी बीजेपी राज्य में भ्रष्टाचार का मुद्दा बहुत जोर शोर से उठा रही है.
गठबंधन सरकार में कांग्रेस
झारखंड, तमिलनाडु और बिहार में कांग्रेस गठबंधन की सरकार में शामिल है. 2023 में हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में जीत के साथ कांग्रेस ने चार महीने के भीतर बीजेपी से दो राज्य छीन लिए हैं.