गर्मियां और गर्म होती जा रही हैं. घरों को ठंडा रखने के लिए एसी का इस्तेमाल भी ज्यादा आम होता जा रहा है. एसी के लिए बिजली चाहिए. ज्यादा मांग, यानी ज्यादा उत्पादन, जो आखिरकार ग्लोबल वॉर्मिंग की रफ्तार बढ़ाएगा. तो क्या हम इमारतों को ठंडा रखने के लिए कोई और सस्टेनेबल इंतजाम नहीं कर सकते? आर्किटेक्चर में थोड़ा बदलाव करना और कूलिंग के सस्टेनेबल तरीकों से ये मुमकिन है.