क्या हुआ जब क्लास में पहुंचा चैटजीपीटी रोबोट
साइप्रस के एक हाई स्कूल में छात्रों और शिक्षकों ने एक रोबोट बनाया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर चैटजीपीटी पर आधारित है. इस तकनीक ने क्लासरूम को चौंका दिया.
क्लास में चैटजीपीटी
साइप्रस के निकोसिया शहर के इस हाई स्कूल में छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर यह चैट जीपीटी रोबोट तैयार किया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित है.
बेहतर क्लासरूम के लिए
छात्रों की कोशिश है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग करके पढ़ाई के अनुभव को आधुनिक व बेहतर बनाया जाए.
इंटरेक्टिव अनुभव
प्रोजेक्ट लीडर कहते हैं कि यह एक इंटरेक्टिव अनुभव है. छात्र सवाल पूछते हैं और रोबोट तुरंत जवाब देता है. वह बेहतर तरीके से पढ़ाने में शिक्षकों की मदद भी कर सकता है.
मजाक भी करता है
एक छात्र ने पूछा, मैथ्स की किताब उदास क्यों थी? रोबोट ने जवाब दिया – क्योंकि उसमें बहुत सारी प्रॉब्लम्स थीं.
काम आया अनुभव
प्रोजेक्ट लीडर एल्पीडोफोरस बताते हैं कि चैटजीपीटी का यह अनुभव शिक्षकों और छात्रों समेत पूरे स्कूल के लिए फायदेमंद रहा है क्योंकि अब वे तकनीक को समझ रहे हैं और इससे डर नहीं रहे हैं.
दुनियाभर में चर्चा
चैटजीपीटी एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर है जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए किसी ऐसे इंसान की तरह जवाब देता है जिसे सारी दुनिया की सारी बातों का पता है. इसकी अत्याधुनिक तकनीक पूरी दुनिया को चौंका रही है.