1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदायूरोप

पूर्वी स्पेन में बाढ़ से भारी तबाही

३० अक्टूबर २०२४

मूसलाधार बारिश ने स्पेन में कम से कम 60 लोगों की जान ली. वेलेंसिया प्रांत में जगह जगह विध्वंस ही दिखाई पड़ रहा है.

https://p.dw.com/p/4mP6X
वेलेंसिया में बाढ़ में बही कारें
तस्वीर: Alberto Saiz/AP Photo/picture alliance

लंबे समय बाद पूर्व स्पेन इतनी भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है. देश के दक्षिणपूर्वी राज्य वेलेंसिया में 62 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत और बचाव सेवाओं के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. रेस्क्यू ऑपरेशन में एक्सपर्ट सेना की यूनिट को तैनात किया गया है.

इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें मलबे में फंसे और पेड़ों में चढ़े लोग दिखाई पड़ रहे हैं. राजधानी मैड्रिड और महानगर बार्सिलोना जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. कुछ इलाकों में हाई स्पीड ट्रेनें भूस्लखन के कारण आधे रास्ते में फंसी हैं.

इमरजेंसी सेवाओं ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बाढ़ प्रभावित इलाकों में सड़क से यात्रा न करें.

कुछ ही घंटों के भीतर हुई मूसलाधार बारिश के बाद स्पेन का वेलेंसिया शहर
वेलेंसिया में शहर के कई इलाकों में ऐसा ही नजारातस्वीर: Alberto Saiz/AP Photo/picture alliance

प्रति वर्गमीटर बरसा 400 लीटर पानी

स्पेन की सरकारी मौसम एजेंसी एईएमईटी ने मंगलवार को ही मूसलाधार बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट घोषित कर दिया था. एजेंसी के मुताबिक तुरिस और बुनोल के कुछ इलाकों में 400 मिलीमीटर बारिश हुई. इतनी बारिश इन इलाकों में पूरे साल भर में होती है.

झुलसाने वाली गर्मी के बाद बाढ़ की चपेट में यूरोप

2021 के बाद यह पहला मौका है जब बाढ़ ने यूरोप में इतने बड़े पैमाने पर लोगों की जान ली हो. 2021 में जर्मनी में 185 लोग बाढ़ की चपेट में आकर मारे गए थे. स्पेन में इससे पहले 1996 में भीषण बाढ़ आई थी. उस आपदा ने 87 लोगों की जान ली थी.

स्पेन दुनिया में ताजा और सूखे संतरों का सबसे बड़ा निर्यातक है. वेलेंसियन इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर इंवेस्टीगेशन्स के मुताबिक, इन संतरों की 60 फीसदी खेप वेलेंसिया से ही आती है.

बाढ़ में घिरा स्पेन का मालगा शहर
मालगा के कुछ इलाकों से सड़क और रेल संपर्क कटातस्वीर: Gregorio Marrero/AP/picture alliance

यूरोपीय संघ ने दिया मदद का भरोसा

यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला फोन डेय लायन ने भी संकट की इस घड़ी में यूरोपीय संघ को स्पेन की "मदद के लिए तैयार" बताया है. सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर फोन डेय लायन ने लिखा, "हम जो देख रहे हैं वह स्तब्ध कर देने वाला है."

स्पेन के पड़ोसी देश पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोटेंनेग्रो ने बेहद अफसोस जताते हुए, "स्पेन के सभी लोगों के साथ दृढ़ता से खड़े रहने" का वादा किया है. उन्होंने स्पेन को हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिया है.

ओएसजे/एवाई (एएफपी, रॉयटर्स)