1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
इतिहासयूरोप

2000 साल पुरानी कांसे की मूर्तियां और सिक्के मिले

८ नवम्बर २०२२

इटली में 2000 साल पुरानी कांसे की मूर्तियां मिली हैं. टुस्कनी के प्राचीन गर्म पानी के झरने से मिली इन मूर्तियों के बारे में कहा जा रहा है कि यह इत्रस्की सभ्यता से रोमन साम्राज्य तक के इतिहास को दोबारा लिख सकती हैं.

https://p.dw.com/p/4JDub
हजारों साल पुरानी मूर्तियां
झरने के नीचे कीचड़ में दबी मिली कांसे की मूर्तितस्वीर: Ministero della Cultura/REUTERS

सियेना के पास सैन कासियानो डे बागनी आर्कियोलॉजिकल डिग के पास मिली इन मूर्तियों को बेहद अहम और बड़ी भूमध्यसागरीय खोज माना जा रहा है. इटली के संस्कृति विभाग में म्यूजियम निदेशक मासिमो ओसाना का कहना है कि इसके पहले 1972 में पानी के नीचे मिले मशहूर रियास वॉरियर्स के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी खोज है.

कीचड़ ने इन मूर्तियों को बहुत अच्छे से संरक्षित किया है और इन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि मूर्तियों के साथ सोने, चांदी और कांसे के 500 सिक्के भी मिले हैं. 

इटली में झरने से मिली हजारों साल मूर्तियां
कुछ मूर्तियां पूरी हैं तो कुछ में शरीर के अंग और दूसरे हिस्से हैंतस्वीर: Ministero della Cultura/REUTERS

यह भी पढ़ेंः रोम में आज भी मिल रही हैं हजारों सा पुरानी इमारतें

इत्रस्की सभ्यता

यह खोज कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इस बात से भी लग जाता है कि संस्कृति मंत्रालय ने इस इलाके में इन मूर्तियों के लिए एक नया म्यूजियम बनाने की घोषणा कर दी है. सियेना में यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेनर्स के लिए इस खुदाई में सहयोग करने वाले जाकोपो ताबोली का कहना है कि यह खोज काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह ईसा पूर्व दूसरी से पहली शताब्दियों के बीच इत्रस्की सभ्यता के खत्म होने और रोमन साम्राज्य के विस्तार पर नयी रोशनी डाल सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः प्राचीन रोमन शहर का नक्शा बिना खुदाई के

इत्रस्की सभ्यता इटली की प्राचीन सभ्यता थी, जिसे एत्रुरिया लोगों ने विकसित किया था. भाषा और संस्कृति के आधार पर कई नगर राज्यों का एक संघ बनाया गया था. आसपास के इलाकों पर कब्जा करके उन लोगों ने अपना काफी विस्तार किया था. ईसा पूर्व साल 900 में इस साम्राज्य के सबसे पहले निशान मिले हैं. यह समय लौह युग के विलानोवन संस्कृति का था. माना जाता है कि इत्रस्की सभ्यता की शुरुआत यहीं से हुई थी. इत्रस्की सभ्यता ने रोमन साम्राज्य के साथ बहुत लड़ाइयां लड़ीं और फिर आखिर में उन्हीं के साथ मिलकर खत्म हो गई.

इत्रस्की सभ्यता के दौर की मूर्तियां मिलीं
इटली में खुदाई से मिली हजारों साल पुरानी मूर्तियां तस्वीर: Ministero della Cultura/REUTERS

रोमन साम्राज्य से जंग

इस दौर में आज के टुस्कनी, उम्ब्रिया और लाजियो इलाकों में बड़े सारे संघर्ष और कई लड़ाइयां हुईं. कांसे की ये मूर्तियां इस बात की सुबूत हैं कि इत्रस्की और रोमन परिवार गर्म झरनों के इस पवित्र स्थानों पर साथ में पूजा किया करते थे. इन मूर्तियों पर इत्रस्की और लैटिन दोनों अभिलेख मौजूद हैं.

ताबोली का कहना है, "पवित्र स्थान के बाहर सामाजिक और नागरिक युद्ध लड़े जा रहे थे, लेकिन इनके भीतर कुलीन इत्रस्की और रोमन परिवार साथ में शांति के साथ पूजा किया करते थे, भले ही उनके चारों ओर संघर्ष था." ताबोली का यह भी कहना है, "इत्रस्की और रोमन लोगों के बीच द्वंद्व और रिश्ते को दोबारा लिखने की संभावना एक असाधारण मौका है."

खुदाई में मिली दो दर्जन मूर्तियों में से कुछ में इंसान या भगवान की पूरी आकृति हैं, जबकि कुछ में शरीर के कुछ हिस्से या फिर अंग हैं. मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि शायद ये अंग भगवान को इसलिए अर्पित किये गये होंगे, ताकि वे झरनों के पानी में मेडिकल उपचार की खूबी डाल सकें.

एनआर/वीएस (एपी)