रात के अंधेरे में बाढ़ का कहर
जर्मनी के दो राज्यों में अचानक आई बाढ़ दर्जनों लोगों को बहा ले गई. बाढ़ से घरों को भी नुकसान पहुंचा और रिहाइशी इलाकों में खड़ी गाड़ियां बह गईं.
16 साल बाद ऐसी बाढ़
टूरिज्म और वाइन के लिए मशहूर जर्मनी के आरवाइलर इलाके में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. 2005 के बाद आई ऐसी बाढ़ शुल्ड गांव में छह मकानों को बहा ले गई. रात में उफनाई नदी तटबंध तोड़ गांव में घुस गई. पुलिस के मुताबिक गांव में चार लोगों की मौत हुई और कई अब भी लापता हैं.
मौत का बढ़ता आंकड़ा
जर्मन पुलिस के मुताबिक जर्मनी के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया और उससे सटे राइनलैंड फाल्स में बाढ़ ने कम से कम 40 लोगों की जान ली है और 70 लोग लापता है.
बह गई कारें
बुधवार को दोपहर बाद उफनती बाढ़ शहरी इलाकों में भी घुसी और कई कारों को बहा ले गई. जर्मनी के पांचवें बड़े शहर कोलोन में कई बहुमंजिला इमारतों के अंडरग्राउंड स्टोर रूम में पानी भर गया और बिजली गुल हो गई.
इमरजेंसी सेवाएं ठप
बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुछ जगहों पर सड़कों पर इतना पानी भर गया कि एंबुलेंसें भी बंद पड़ गईं. फायर ब्रिगेड के वाहनों को पानी के उतरने का इंतजार करना पड़ा.
सेना की मदद
कीचड़ से सने इलाकों में लोगों को बचाने, रास्तों को खोलने और बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए जर्मन सेना की मदद ली जा रही है. सेना के पास ऐस वाहन है जो कीचड़ और मलबे में भी ऑपरेट कर सकते हैं.
बेल्जियम में भी तबाही
जर्मनी की सीमा से लगे बेल्जियम के इलाके में भी वेस्द्रे तटबंध को लांघती हुई आबादी में घुस गई. रिपोर्टों के मुताबिक बेल्जियम में दो लोग मारे गए. लीगे शहर के पड़ोसी इलाकों में बिजली गुल हो गई.
खत्म नहीं हुआ है संकट
बाढ़ प्रभावित इलाकों में अगले तीन दिन तक रुक रुककर बारिश होने का अनुमान है. इस बीच 25 घरों के ढहने की आशंका बनी हुई है. प्रशासन ने इन इमारतों को खाली करवा दिया है.