बोरुसिया डॉर्टमुंड की बस धमाकों की जद में
जर्मन फुटबॉल क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड की बस के करीब होने वाले धमाकों में एक खिलाड़ी मार्क बारत्रा घायल हो गए हैं. बारत्रा स्पेन से हैं और डॉर्टमुंड टीम के लिए खेलते हैं.
बस के शीशे टूट गए
बताया जाता है कि मैच से पहले बस बोरुसिया डॉर्टमुंड के खिलाड़ियों को लेकर स्टेडियम के लिए निकल रही थी कि तभी उसके पास तीन धमाके हो गए. इनसे बस के शीशे टूट गए जबकि टीम का एक खिलाड़ी घायल हो गया.
मैच टाल दिया गया
इस घटना के बाद चैंपियंस लीग का क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला टाल दिया गया है. मंगलवार को यह मैच डॉर्टमुंड को अपने होम ग्राउंड पर मोनाको के खिलाफ खेलना था.
खिलाड़ी सुरक्षित हैं
बोरुसिया डॉर्टमुंड की तरफ से बताया गया है कि इस घटना में सिर्फ एक खिलाड़ी को मामूली सी चोटें आयी हैं जबकि अन्य खिलाड़ी और स्टाफ सुरक्षित है.
धमाकों का कारण मालूम नहीं
पुलिस ने बताया है कि तत्काल इन धमाकों की वजह पता नहीं चल सकी है. लेकिन इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. जर्मन पुलिस के मुताबिक धमाके के बाद इलाके को घेर लिया गया और स्थिति नियंत्रण में कर ली गयी.
"टीम एकजुट है"
बोरुसिया डॉर्टमुंड टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इस घटना की वजह से टीम सदमे में है. हांस योआखिम वाटस्के ने बताया कि वह उम्मीद करते हैं कि टीम बुधवार को होने वाले मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ उतरने को तैयार है.
स्पेन के खिलाड़ी के साथ एकजुटता
इस घटना में स्पेन के खिलाड़ी मार्क बारत्रा घायल हुए हैं. स्पेन की राष्ट्रीय टीम में खेलने वाले 26 साल के बारत्रा जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड का भी हिस्सा हैं. बार्सिलोना क्लब और स्पेन की टीम ने भी बारत्रा और बोरुसिया डॉर्टमुंड के साथ एकजुटता जताई है.