हीटवेव और सूखे से जूझता स्पेन
स्पेन इस वक्त उच्च तापमान और सूखे की मार झेल रहा है. देश हीटवेव की जद में है और देश के दक्षिणी भाग में तापमान अप्रैल के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला है.
सूख रही हैं नदियां
बार्सिलोना में स्थित साऊ जलाशय करीब करीब पूरी तरह से सूख चुका है. यहां पानी का स्तर बेहद कम हो गया है.
हीटवेव से जूझता स्पेन
विशेषज्ञों का कहना है कि देश में हीटवेव आने वाले समय में और बढ़ेगी. स्पेन की मौसम एजेंसी ने कहा कि सोमवार से स्पेन उत्तरी अफ्रीका से गर्म और शुष्क हवा से घिरा हुआ है.
तापमान और बढ़ सकता है
स्पेन के मौसम विभाग का कहना है कि देश के कई हिस्सों में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया और गुरूवार को दक्षिणी क्षेत्र अंदालुसिया में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा जबकि कोरबोडा में तापमान 38.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
जंगलों में आग का खतरा बढ़ा
तापमान के बढ़ने के साथ ही जंगल की आग के उच्च जोखिम के बारे में भी चेतावनी दी गई है. स्पेन में इस साल अब तक 54,000 हेक्टेयर भूमि आग के कारण तबाह हो गई है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 17,000 हेक्टेयर थी.
लू से बचने के लिए
कड़ी धूप और लू से बचने के लिए लोग अब सड़कों पर निकलने के लिए छतरी का सहारा ले रहे हैं. बग्घी में सवार यह महिलाएं धूप से कुछ इस तरह से बच रही हैं.
लोगों की चिंता
स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिफारिश की है कि देश के क्षेत्र अपनी गर्मी योजनाओं को सक्रिय करें, जो लोगों को उच्च तापमान से बचाने के उपायों की रूपरेखा तैयार करती है.