एप्पल का बड़े वाला फैन
दुबई में रहने वाले भारतीय मूल के जिम्मी गरेवाल के पास 1976 से लेकर अब तक एप्पल द्वारा बेची गईं सारी खास चीजें हैं. वह खुद को एप्पल का सबसे बड़ा फैन बताते हैं. देखिए, उनका संग्रह...
एप्पल की हर चीज
जिम्मी गरेवाल के पास एप्पल की सारी खास-खास चीजें हैं. उनका संग्रह इतना बड़ा है कि किसी म्यूजियम से कम नहीं.
हर नई चीज खरीदनी है
कई लोगों को एप्पल के लिए ऐसी दीवानगी है कि जब भी एप्पल कंपनी का कोई उत्पाद बाजार में आता है तो वह पहले दिन उसे खरीदने की जुगत में लग जाते हैं. इसके लिए वह सुबह चार बजे उठकर स्टोर के सामने लाइन में खड़े हो जाते हैं.
पहला एप्पल
लेकिन जिम्मी उन लोगों से भी बढ़कर हैं. उनके पास एप्पल का पहला मैकिंतोश कंप्यूटर है और पहला आईफोन भी.
एप्पल-1
दुबई में रहने वाले जिम्मी के पास 1976 में बिका ऑरिजिनल एप्पल-1 कंप्यूटर है जिसे कंपनी के संस्थापक स्टीव वॉजनिएक ने डिजाइन किया था और स्टीव जॉब्स ने अपने माता-पिता के घर के गराज में अपने हाथों से जोड़ा था.
एप्पल लीजा और मैकिंतोश
जिम्मी गरेवाल के संग्रह में 1984 में आया मैकिंतोश कंप्यूटर है, जिसने कंप्यूटर जगत में तहलका मचाया था. उकने पास एप्पल लीजा कंप्यूटर और न्यूटन मसाजपैज पर्सनल असिस्टेंट एप्पल उत्पाद भी हैं.
माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम किया
जिम्मी गरेवाल ने एप्पल की प्रतिद्वन्द्वी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में काम भी किया है. उन्होंने इंटरनेट एक्सप्लोरर और मैक के लिए एमएस ऑफिस तैयार करने वाली टीम में काम किया था. बाद में वह दुबई चले गए, जहां वह बड़े हुए हैं.
संग्रह की प्रदर्शनी
जिम्मी अपने संग्रह की प्रदर्शनी लगाते रहते हैं. उन्हें अपने संग्रह में मौजूद हर चीज के बारे में हर बात पता है.