ईको इंडिया के इस एपिसोड में देखिए कि तमिलनाडु में किन उपायों से पौष्टिक खाना मिल रहा है और लोग किसानी की ओर लौट रहे हैं. देखेंगे हरियाणा में तालाबों को पुनर्जीवित करने की मुहिम. चिली के उदाहरण से बात करेंगे कि कैसे उद्योग प्राकृतिक जगहों को बर्बाद कर देते हैं. आखिरी में बात मूंगे की चट्टानों की, जो इंसानी गतिविधियों और जलवायु परिवर्तन की वजह से समुद्र तल में दम तोड़ रही हैं.