ईको इंडिया के इस एपिसोड में जानिए कैसे गार्डन प्रॉजेक्ट दे रहा है गरीबों को पोषण. तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के बावजूद, भारत में कुपोषण एक बड़ी समस्या है- खासकर गरीबों में. चिंतन नाम का एक एनजीओ अपने गार्डन प्रॉजेक्ट से गरीबों-वंचितों को कम जगह में हरी सब्जियां उगाने की ट्रेनिंग देता है. इससे ना केवल उन्हें और उनके परिवार को जरूरी पोषण मुहैया मिलता है, बल्कि अतिरिक्त आमदनी भी हो जाती है.