ईको इंडिया के इस एपिसोड में देखिए हिमालय की देसी भेड़ों और गद्दी समुदाय के लोगों की दिक्कतें. बदलते मौसम और ग्राहकों की बदलती पसंद के कारण देसी ऊन का उत्पादन और बिक्री कम होती जा रही है. भेड़ों की विदेशी प्रजातियां आने के कारण हिमालय की देसी भेड़ों के लिए संकट पैदा हो गया है. साथ ही, करेंगे केंचुओं की बात. जानेंगे धरती में रहने वाले इस चैंपियन की खासियत.