सोने के पत्तों में लिपटी ममी मिली
मिस्र के सक्कारा में सुनहरी पत्तों में लिपटी एक ममी मिली है जो अब तक की सबसे पुरानी ममी हो सकती है. यह हेकाशेपेस नाम के व्यक्ति की है.
4,300 साल बाद
पुरातत्वविदों ने मिस्र के सक्कारा शहर में एक मकबरे में यह ममी खोजी है जो 4,300 साल से बंद पड़ी थी.
पहला आम आदमी
यह ममी हेकाशेपेस नाम के एक आदमी की है. यह किसी आम व्यक्ति की सबसे पुरानी और पूर्ण ममी है जो शाही परिवार से नहीं था. ममी सोने के पत्तों में लिपटी थी.
अहम लोगों की ममी
इस खुदाई में कई ममी मिली हैं जिनमें शाही परिवार या महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोग जैसे कि जज, पादरी या निरीक्षक जैसे लोग शामिल हैं.
पर्यटन के लिए
मिस्र अपने यहां पर्यटन उद्योग को और बढ़ाने के मकसद से नई खुदाइयों को बढ़ावा दे रहा है. हाल के सालों में कई बड़ी खोजें हुई हैं.
करोड़ों लोगों की आमद
इसी साल में ग्रैंड इजिप्शन म्यूजियम खुलने वाला है. सरकार को उम्मीद है कि वहां 2028 तक हर साल तीन करोड़ पर्यटक आने लगेंगे.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें