अब्दल्ला का खजानाः 15 हजार किताबें
82 साल के अब्दल्ला के पास एक ऐसा खजाना है जो उन्होंने अपनी जिंदगीभर में जमा किया है. देखिए, इस बुजुर्ग का यह खजाना...
उम्र 82, जमापूंजीः 15,000 किताबें
अब्दल्ला अबु दाव ने अपने घर के तहखाने में खजाना रखा हुआ है. यह खजाना एक लाइब्रेरी है जिसमें 15 हजार किताबें हैं.
मिस्र का संग्रहक
अब्दल्ला मिस्र के दकाहिला शहर में रहते हैं, जहां उनके घर की लाइब्रेरी सभी के लिए खुली है. वहां से् कोई भी किताब मुफ्त ले सकता है.
50 साल की जमापूंजी
समाचार एजेंसी रॉयटर्स को अब्दल्ला बताते हैं कि उन्होंने यह संग्रह 50 साल पहले शुरू किया. इस में साहित्य, इस्लाम और अन्य विषयों पर कई किताबें हैं.
पढ़ना जारी है
अब्दल्ला कहते हैं कि उन्हें अपने इस संग्रह से मोहब्बत है और “इन फायदेमंद किताबों को पढ़ना” वह जारी रखेंगे.
खूब आते हैं पाठक
अब्दल्ला की लाइब्रेरी से किताबें लेने खूब लोग आते हैं. स्थानीय लोग ना सिर्फ वहां आकर पढ़ते हैं बल्कि उनसे अलग-अलग विषयों पर चर्चा भी करते हैं.
एक तमन्ना
अब्दल्ला की एक ही तमन्ना है कि उनके घर में ढेर के रूप में पड़ी इन किताबों को पुस्तकालय का रूप मिल जाए.
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें